इस डॉ. की मौत पर चीन ने क्यों मांगी माफी

दुनिया भर में महामारी बन चुके और हजारों-हजार लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस के बारे में सबसे पहले चीन के डॉक्टर ली वेनलियांग ने जानकारी दी थी। उन्होंने इसके खतरे के बारे में सबसे पहले चीन की सरकार को बतलाने की कोशिश की थी। वे वुहान शहर के एक अस्पताल में काम करते थे, जहां से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला। हालांकि, जब उन्होंने इस वायरस के खतरे के बारे में अस्पताल के अधिकारियों को बतलाया तो उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और अपवाह फैलाने के आरोप लगा कर अनुसासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही। लेकिन इस डॉक्टर की बात सच साबित हुई। डॉक्टर ली वेनलिंयाग पिछले महीने कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करते हुए खुद इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। बाद में चीन की सरकार को यह महसूस हुआ कि अगर इस डॉक्टर की चेतावनी को गंभीरता से लिया जाता और उस पर ध्यान दिया जाता तो आज ये हालात पैदा नहीं होते। अब डॉक्टर की मौत के बाद चीन की सरकार ने उनके परिवार के लोगों से माफी मांगी है। चीन की सरकार की अनुसाशनात्मक मामलों की समिति ने कहा है कि डॉक्टर की चेतावनी को समझने में सरकार से भारी भूल हुई। देखें इससे संबंधित तस्वीरें और जानें कोरोना से कैसे हालात पैदा हो गए।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2020 7:23 AM IST / Updated: Mar 23 2020, 02:05 PM IST

110
इस डॉ. की मौत पर चीन ने क्यों मांगी माफी
वुहान के एक अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ली वेनलिंयाग ने सबसे पहले कोरोना वायरस के बारे में बतलाया था। अगर अधिकारियों ने उनकी बात को गंभीरता से लिया होता तो आज दुनिया को इस संकट का सामना नहीं करना पड़ता।
210
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग। चीन की सरकार ने डॉक्टर के परिवार वालों से माफी मांगी है। डॉक्टर ली वेनलिंयाग की मौत कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज करने के दौरान खुद संक्रमित हो जाने की वजह से हो गई।
310
डॉक्टर ली ने दिसंबर, 2019 में ही एक मरीज में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण देखे थे और एक सोशल मैसेजिंग ग्रुप पर डॉक्टरों को इसके बारे में बतलाया था, लेकिन इसे गंभीरता से लेने की जगह कहा गया कि वे अफवाह फैला रहे हैं।
410
मरीजों का इलाज करने के दौरान कोरोना से संक्रमित हो जाने के कारण डॉक्टर ली वेनलिंयाग की पिछले महीने मौत हो गई। लोग अभी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने जाते हैं।
510
इलाज के दौरान डॉक्टर ली वेनलिंयाग। काफी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
610
कहा जा रहा है कि अब चीन में कोरोना के नए मामले नहीं आ रहे हैं। फिर भी वहां के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की भरमार है।
710
माइक्रोस्कोप में कुछ ऐसा दिखता है कोरोना वायरस। एक प्रतीकात्मक तस्वीर।
810
कोरोना से दुनिया भर में करीब 14, 611 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लाख लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं। सिर्फ इटली में 5476 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है।
910
कोरोना वायरस से सुरक्षा आसान नहीं है। अभी तक पूरी तरह पता नहीं चल सका है कि यह किस तरह से लोगों को अपना शिकार बनाता है। एक प्रतीकात्मक तस्वीर।
1010
कहा जा रहा है कि चीन में कोरोना वायरस पर काबू पा लिया गया है, लेकिन लोगों में इसका खौफ अभी भी बना हुआ है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos