हटके डेस्क: प्यार में किसी भी बंदिश को ना मानने की बात तो आपने सुनी होगी लेकिन कुछ लोग इसे सीरियस भी ले लेते हैं। अब देखिये ना इस साल की शुरुआत में ब्रिटेन में रहने वाली 80 साल की एक महिला ने खुलासा किया कि उसे फेसबुक पर मिले खुद से 46 साल छोटे लड़के से बेइंतहां प्यार हो गया है। इस शख्स ने बुढ़ापे में उसे प्यार का अहसास करवाया है। इसके बाद तो बवाल मच गया था। महिला ने लाइव टीवी पर अपने सेक्सयुअल रिलेशन का भी जिक्र किया था। लेकिन अब इस कपल ने शादी कर ली है। शादी के बाद महिला ने खुलासा किया कि उसके घरवालों ने उसे शादी के बाद छोड़ दिया है। उसके बच्चे और पोते-पोती उससे बात नहीं कर रहे हैं। शादी के बाद महिला की अपने घरवालों से कोई बातचीत नहीं हुई है। फिलहाल महिला अपने पति के साथ इजिप्ट में है और दोनों रिसेप्शन की तैयारी कर रहे हैं।
35 साल के मोहम्मद अहमद इब्राहिम की मुलाकात 80 साल की आईरिस जोंस से पिछले साल फेसबुक पर हुई थी। जहां मोहम्मद इजिप्ट में रहता था वहीं आईरिस ब्रिटेन में। फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद आईरिश मोहम्मद से मिलने के लिए इजिप्ट जा पहुंची।
29
इस साल की शुरुआत में एक टीवी शो में आए इस कपल को लेकर तब सनसनी मच गई थी जब आईरिश ने लाइव टीवी पर अपनी सेक्स लाइफ को लेकर कई खुलासे किये। उसने बताया कि सालों बाद उसे प्यार का अहसास हुआ।
39
अल वतन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कपल ने शादी कर ली है।इस शादी के बाद मोहम्मद ने कहा कि उसे ना तो आईरिश से पैसे चाहिए ना उसे ब्रिटेन की नागरिकता चाहिए। वो इजिप्ट में खुश है और खुद कमाकर अपनी पत्नी का ख्याल रख सकता है।
49
बताया जा रहा है कि ये शादी इजिप्ट में ही हुई। साथ ही इसके लिए आईरिश ने इस्लाम कबूल किया। उन्होंने अपनी शादी को काफी प्राइवेट ही रखा। दोनों के रिश्ते ने पहले ही काफी लाइमलाइट बटोर ली है।
59
आईरिस और मोहम्मद के बीच पहली बातचीत फेसबुक पर हुई थी। बातें करते हुए ही दोनों को प्यार हो गया था। इसके बाद मोहम्मद ने फेसबुक पर अपने प्यार का इजहार कर दिया जिसके बाद आईरिश उससे मिलने इजिप्ट पहुंच गई।
69
मोहम्मद ने कहा कि जब उसने आईरिश को पहली बार देखा तब ही समझ गया कि उसकी फीलिंग्स सच्ची है। मेल ऑनलाइन से बातचीत के दौरान मोहम्मद ने कहा था कि शुरुआत में वो नर्वस था लेकिन जैसे ही दोनों की नजरें मिली, उसे सच्चा प्यार मिल गया। वो काफी खुशनसीब है।
79
मोहम्मद इजिप्ट के कैरो शहर में रहता है। पहले तो वो वेल्डिंग इंस्पेक्टर की जॉब कर रहा था लेकिन जब आईरिश उससे मिलने पहुंची तब उसने वो जॉब छोड़ दी। अभी वो अपने पेरेंट्स के साथ उनके तीन बेडरूम के घर में ही रहता है, जहां उसकी दो बहन और भाई भी साथ रहते हैं।
89
वहीं आइरिश ब्रिटेन में रहती है। पहले वो क्लीनर थी। अब उन्हें सरकार से हर हफ्ते 19 हजार 5 सौ रूपये का भत्ता मिलता है। साथ ही वो 2 करोड़ 15 लाख के बंगले में रहती है। हालांकि, मोहम्मद ने इस शादी का पैसों के साथ किसी कनेक्शन से इंकार कर दिया है।
99
मोहम्मद ने कहा कि आईरिश का फैसला है कि वो ब्रिटेन में रहना चाहती है या इजिप्ट में। वो किसी तरह के बंधन में नहीं है। दोनों को एक-दूसरे से प्यार है और आखिर में दोनों बस एक साथ रहना चाहते हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News