अजब-गजब करने के चक्कर में लड़की ने बालों में लगा लिया ग्लू, देखिए फिर क्या हुआ

कुछ हटकर करने के चक्कर में लोग क्या-क्या नहीं कर जाते, ये तस्वीर इसी का उदाहरण है। कुछ समय पहले जब भारत में टिकटॉक बैन नहीं था, लोग ऊटपटांग वीडियो बनाकर उस पर पोस्ट करते थे। मकसद उनकी अजीबो-गरीब हरकतों को देखें, जिससे उन्हें वीडियो व्यूज मिलें। ऐसा सिर्फ भारत में नहीं होता, दुनियाभर में ऐसे विचित्र किस्म के प्राणी मिलते हैं। अब इसी लड़की को देखिए! पता नहीं, इसे क्या सूझी कि वीडियो बनाने के फेर में बालों में ग्लू भर लिया। अब ग्लू भरके बालों के हेयर स्टाइल दे मारी। शुरुआत में तो सब बढ़िया दिखा। लेकिन कुछ देर बाद जब लड़की ने ग्लू छुड़ाने की कोशिश की, तो नाकाम रही। जानिए फिर क्या हुआ?

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2021 6:31 PM
15
अजब-गजब करने के चक्कर में लड़की ने बालों में लगा लिया ग्लू, देखिए फिर क्या हुआ

यह मामला अमेरिका के वाशिंगटन का है। ये हैं टेसिका ब्राउन। इन्हें वीडियो बनाने का बड़ा शौक है। ये टिक टॉक पर भी काफी एक्टिव रहीं। महीनेभर पहले इन्होंने बालों को गजब स्टाइल देने के चक्कर में गोरिल्ला ग्लू हेयर स्प्रे लगाया। लेकिन इसके बाद रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

25

शुरुआत में टेसिका को अपनी हेयर स्टाइल बहुत अच्छी लगी। लेकिन जब ग्लू छुड़ाने की कोशिश की, तो वो नहीं निकला। इसके बाद तो टेसिका की जैसे जान ही निकल गई। सारे जतन कर डाले, लेकिन ग्लू नहीं निकला।

35

जब सारे घरेलू उपाय फ्लॉप हो गए और टेसिका का रो-रोकर बुरा हाल हुआ, तब उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। आखिर में डॉक्टरों को टेसिका के पूरे बाल काटना पड़े।
 

45

आपको बता दें कि टेसिका को अपनी बालों से ग्लू छुड़ाने और ठीक करने में दो-चार दिन नहीं, पूरा महीनाभर लग गया। अब आप सोच सकते हैं कि एक वीडियो बनाने के चक्कर में इस लड़की को कितनी मुसीबत झेलनी पड़ी।

55

टेसिका ने खुद सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए इस घटनाक्रम का जिक्र किया है। उन्होंने फोटो और वीडियो दोनों पोस्ट करके अपनी आपबीती बयां की है। लोगों ने जब इनकी पोस्ट देखी, तो कुछ ने चिढ़ाया, जबकि कुछ उन्हें टिप्स देते पाए गए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos