ये तो रही दुनिया में सांपो की प्रजातियों की संख्या। बात अगर भारत की करें, तो यहां सांपों की 550 प्रजातियां पाई जाती हैं जिसमें से सिर्फ 10 प्रजाति ही जहरीली है। तो ये बात तो साफ़ है कि भारत में मिलने वाले ज्यादातर सांप जहरीले नहीं है। ऐसे में अगर आपको सांप काट ले तो घबराएं नहीं।