Published : May 15, 2020, 12:18 PM ISTUpdated : May 15, 2020, 04:05 PM IST
हटके डेस्क: दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है। इस जानलेवा वायरस ने अभी तक लाखों लोगों की जान ले ली है। पहले जहां लोग अपनों की मौत पर कई दिनों तक मातम मानते थे वहीं अब कोरोना ने ऐसे हालात पैदा कर दिए है कि लोग अपनों के अंतिम संस्कार में भी जाना अवॉयड कर रहे हैं। बीते दिनों इंग्लैंड के नॉट्स में एक बुजुर्ग दंपति की मौत की तस्वीरें सामने आई। इस बुजुर्ग कपल की मौत कोरोना से हुई थी। लेकिन इनके अंतिम संस्कार में कोई भी नहीं आया। अस्पताल ने ही इस कपल के फ्यूनरल की सारी रस्में की।
बुजुर्ग कपल का अंतिम संस्कार 12 मई को विल्फोर्ड हिल क्रेमाटोरियम नाटिंघम में किया गया। पति-पत्नी का ताबूत अगल-बगल रखा था लेकिन कोई भी रिलेटिव इसमें शामिल होने नहीं आया।
210
इस बुजुर्ग दम्पति के परिजनों ने पहचान छिपाने की रिक्वेस्ट की। सभी परिजनों ने खुद को कोरोना से दूर रखने के लिए खुद को आइसोलेट कर रखा है।
310
इस दम्पति का अंतिम संस्कार A W लीमन फ्यूनरल होम ने करवाया, जो 1907 से लोगों का अंतिम संस्कार करवा रहे हैं। लेकिन उनके मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ की अंतिम संस्कार में घर से कोई भी नहीं आया हो।
410
इस बुजुर्ग दम्पति के अंतिम संस्कार में वर्कर्स ने भी सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कर रखा। इस दौरान काफी कम लोग इस वहां मौजूद रहे।
510
इंगलेंड में कोरोना की वजह से अंतिम संस्कार को लेकर नए नियम लागु कर दिए गए हैं। यहां अब बॉडीज को छूने और देखने की मनाही हो गई है।
610
यहां के फ्यूनरल पार्लर में काम करने वालों ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार अस्सी प्रतिशत ज्यादा ताबूतों का आर्डर आया है।
710
जिस गाड़ी से बॉडीज को लाया जाता है, उसे भी अच्छे से सैनेटाइज किया जाता है। लाश को गाड़ी से निकाल कर ताबूत में रखने के दौरान ही लोग 2 मीटर से कम दूरी में दिखते हैं।
810
एक बार ताबूत तैयार हो जाने के बाद जल्दी ही इसे अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया जाता है। ऐसा इसलिए ताकि वहां बॉडीज जमा ना हो जाए।
910
फ्यूनरल हाउस के डायरेक्टर मिस्टर लीमन ने बताया कि जो परिजन अपनों संस्कार देखना चाहते हैं, वो दूर से इसे देख सकते हैं।
1010
बता दें कि ब्रिटेन में अभी 20 हजार डेड बॉडीज को स्टोर करने की क्षमता है लेकिन सरकार ने इसे 50 हजार तक बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही शवों को पुरे सम्मान के साथ दफनाने का भी ऑर्डर दिया है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News