यहां हर 3 मिनट में कोरोना ले रही 1 जान, कब्रिस्तान में नहीं बची जगह, ऐसे जमा की जा रही लाशें

कोरोना का कहर अमेरिका में तेजी से फैलता जा रहा है। यूरोप में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें तो इटली में हुई हैं, इसके बाद लगता है कि अमेरिका इसका सबसे बड़ा शिकार बनने वाला है। वैसे तो अमेरिका के कई राज्यों में कोरोना फैल गया है, लेकिन न्यूयॉर्क में इसका कहर सबसे ज्यादा बरपा है। अमेरिका में अब तक 188, 578 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं 12,428 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क में कोरोना के मामले में अचानक तेजी आई और बड़ी संख्या में इससे लोगों की मौत होने लगी। पहले भी न्यूयॉर्क में कोरोना के मामले ज्यादा थे और इसके लिए वहां फेडरल गवर्नमेंट से ज्यादा संसाधनों की मांग की गई थी, लेकिन तब प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे बहुत गंभीरता से नहीं लिया। न्यूयॉर्क के अस्पतालों में वेंटिलेटर्स की कमी थी।

अब कोरोना ने न्यूयॉर्क में इतना भयावह रूप ले लिया है कि हर 3 मिनट पर एक मौत हो रही है और लाशों को ले जाने के लिए ट्रकों की कमी पड़ गई है। ब्रुकलिन के माउंट सिवाई हॉस्पिटल में हालत यह है कि शवों को कार्ड बोर्ड से ढक कर चेरीपिकर ट्रक में लोड किया जा रहा है। वहीं, ब्रुकलिन हॉस्पिटल सेंटर में शवों को फोर्कलिफ्ट का यूज कर ट्रकों में लोड किया जा रहा है। सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक हर तीसरे मिनट कोरोना से एक मौत दर्ज की जा रही थी। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा कि शहर में कोरोना पीड़ितों को तेजी से इमरजेंसी मेडिकल सर्विस टीम के सुपुर्द किया जा रहा है, जो फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के साथ मिल कर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सोमवार से ही शहर के सारे होस्टलों को अस्पताल में बदल दिया गया है और कोरोना के मरीजों को रखने के लिए हजारों कमरों की व्यवस्था की गई है। कुल मिल कर कोरोना अमेरिका में भयावह रूप लेता जा रहा है। तस्वीरों में देखें वहां लोग कैसे इस खतरे से जूझ रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2020 9:27 AM IST / Updated: Apr 02 2020, 11:36 AM IST
121
यहां हर 3 मिनट में कोरोना ले रही 1 जान, कब्रिस्तान में नहीं बची जगह, ऐसे जमा की जा रही लाशें
न्यूयॉर्क के हॉस्पिटलों में कोरोना से मरने वालों को कार्डबोर्ड के पैकेट में बंद कर ट्रकों में लोड कर भेजा जा रहा है। मरने वालों की संख्या इतनी ज्यादा है कि कहा जा रहा है कि कब्रिस्तानों में जगह की कमी हो सकती है।
221
कोरोना से मरने वालों की लाशों को कार्ड बोर्ड के बॉक्स में रखने को मजबूर हैं हेल्थ वर्कर्स। अधिकारियों को समझ में नहीं आ रहा है कि वे इस संकट से कैसे निपटें।
321
न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में हेल्थ वर्कर एक कोरोना मरीज को इमरजेंसी में दाखिल करने के लिए ले जाते हुए। अस्पतालों में ऑक्सीजन तक की कमी हो गई है।
421
एक हॉस्पिटल के बाहर एम्बुलेंस खड़ी है। एक गंभीर मरीज को इमरजेंसी में दाखिल कराने के लिए ले जाया जा रहा है।
521
न्यूयॉर्क में एक हॉस्पिटल के बाहर भर्ती होने के इंतजार में कोरोना का एक गंभीर मरीज। हेल्थ वर्कर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।
621
न्यूयॉर्क के एक अस्पताल के बाहर खड़ा ट्रक। चारों तरफ से बंद इस ट्रक में कोरोना मरीजों की लाशें भरी पड़ी हैं।
721
लाशों के लिए कौफीन का नहीं मिलना कुछ ऐसा ही है जैसे किसी को मरने के बाद कफन नहीं मिले। कार्डबोर्ड के डब्बे में लाश रख कर ले जाते लोग।
821
न्यूयॉर्क में एक अस्पताल के आगे खड़ा एम्बुलेंस और कोरोना मरीज को अंदर ले जाते हेल्थ वर्कर।
921
न्यूयॉर्क में कई होस्टलों को खाली करा कर उन्हें अस्पताल में बदल दिया गया है और वहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
1021
यूएसएनएस कम्फर्ट (USNS Comfort) नेवी शिप हॉस्पिटल में 1000 बेड की व्यवस्था है। कोरोना के मरीजों का इलाज इस शिप हॉस्पिटल में किए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके बारे में जानकारी देते नेवी के अधिकारी और डॉक्टर्स।
1121
न्यूयॉर्क सिटी का एक घना बसा इलाका। यह बिल्कुल शांत दिख रहा है। सभी स्कूल और ऑफिस बंद हैं और लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं।
1221
न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में अपनी ड्यूटी में लगी एक महिला मेडिकल स्टाफ।
1321
कोरोना मरीजों की जांच के लिए एक उपकरण लेकर जा रही मेडिकल स्टाफ। आजकल इन्हें दिन-रात काम करना पड़ रहा है।
1421
एक अस्पताल के गलियारे में प्लास्टिक से ढक कर रखी गई लाशें। जब ट्रक आएंगे तो इन्हें उनमें भेज दिया जाएगा।
1521
न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल के सामने पसरा यह सन्नाटा भयावह है।
1621
कुछ हॉस्पिटलों के आगे टेंट लगा दिए गए हैं, जहां तब तक मृतकों को रखा जाता है, जब तक ट्रक उन्हें ले नहीं जाते।
1721
रात के सन्नाटे में एक हॉस्पिटल के सामने खड़ा एम्बुलेंस और लाशों को ढोने के लिए ट्रक। ज्यादातर अस्पतालों में मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
1821
न्यूयॉर्क का एक बहुमंजिला अस्पताल। बाहर सन्नाटा पसरा है और अंदर मौत का तांडव चल रहा है।
1921
एक अस्पताल की इमरजेंसी। अंदर जगह की कमी के कारण टेंट लगाए गए हैं।
2021
न्यूयॉर्क में कई होस्टलों को भी अस्पताल में बदल दिया गया है। ऐसे ही एक भवन के बाहर स्टाफ के लिए टेंट की व्यवस्था की गई जो सिक्युरिटी का काम देखते हैं।
2121
ब्रुकलिन के माउंट सिवाई हॉस्पिटल में जगह की कमी हो जाने के कारण बाहर पार्क में मरीजों को टेंट में रखा जा रहा है और वहीं उनका इलाज किया जा रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos