लॉकडाउन में बढ़े बाल कटवाने नाई के पास पहुंचे बकरे, सैलून के बाहर कतार में करते नजर आए इंतजार

हटके डेस्क: दुनिया में  कोरोना ने काफी तबाही मचा रखी है। इस वायरस की वजह से दुनिया के कई देश लॉकडाउन हैं। लेकिन अब समय के साथ कई देश खुलने लगे हैं। इसके साथ ही धीरे-धीरे दुकानें जो बंद थी, वो भी खुलने लगी है। भारत में जहां बिजनेस को फेज में खोला जा रहा है वहीं दूसरे देशों में तो लगभग सबकुछ खोल दिया गया है। इस बीच अमेरिका में पार्लर-सैलून्स खोल दिए गए हैं। यूके के वेल्स में अभी तक सैलून खोलने पर फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर वेल्स से कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों ने दुनिया का ध्यान खींचा है। इसमें एक सैलून के बाहर बकरे बाल कटवाने पहुंचे दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीरें कई बार शेयर की गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2020 5:15 AM IST
18
लॉकडाउन में बढ़े बाल कटवाने नाई के पास पहुंचे बकरे, सैलून के बाहर कतार में करते नजर आए इंतजार

ये मजेदार तस्वीरें वेल्स के लंडून्दा से सामने आई। यूके में अभी तक लॉकडाउन में सैलून खोलने की परमिशन नहीं दी गई है।  उम्मीद जताई जा रही है कि 13 जुलाई तक इसपर कोई फैसला लिया जाएगा। 

28

वेल्स में 7 जुलाई को लोगों को अजीबोग़रीब चीज देखने को मिली। यहां खाली सड़कों के  सैलून के बाहर चार बकरे बाल कटवाने पहुंचे। 
 

38

ये सभी बकरे बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग भी अपना रहे थे। वो एक कतार में खड़े होकर अपने बाल कटवाने का इन्तजार कर रहे थे। 

48


बकरों पर वहां रहने वाले 58 साल के ब्रायन लेन की नजर पड़ी। वो शाम को वहां घूमने गया था। 

58

उसने देखा कि सभी बकरे पार्लर के बाहर खड़े थे। सामने वाला बकरा तो इन्तजार करते हुए बैठ गया था। बाकी तीन उसके बीच सोशल डिस्टेंसिंग में खड़े थे। 

68

उसने इसकी तस्वीर खींची और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया। लोगों ने इन तस्वीरों को तेजी से शेयर किया  उन्हें ये काफी मजेदार लगी। 

78

बता दें कि वेल्स में ये बकरे शहर से दूर रहते हैं लेकिन लॉकडाउन में जब से सड़कों  गायब हुए हैं, तब से ये बकरे शहरों में देखने को मिल रहे हैं। 

88

तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोगों ने इसके जमकर मजे लिए। कई लोगों का कहना है कि ये भी लॉकडाउन में अपने लुक से परेशान हो गए हैं। और अब ग्रूमिंग करवाना चाहते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos