इस मामले को अदालत में लाने वाले समूह ने आधुनिक तुर्की गणराज्य के धर्मनिरपेक्ष सरकार के मंत्रियों द्वारा 1934 के फैसले की वैधता का मुकाबला किया था और तर्क दिया था कि इमारत ओटोमन सुल्तान मेहमत द्वितीय की निजी संपत्ति थी, जिसने 1453 में इस्तांबुल को जीत लिया था। हागिया सोफिया के सामने तुर्की झंडा लहराता शख्स।