Board Exam में इस तरह से चीटिंग करते हैं स्टूडेंट, वायरल हो चुके हैं कुछ मजेदार तरीके

Published : Mar 03, 2021, 04:14 PM ISTUpdated : Mar 03, 2021, 04:25 PM IST

हटके डेस्क: भारत  में जल्द ही दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। कोरोना की वजह से काफी समय से स्टूडेंट्स स्कूल से दूर ही हैं। ऐसे में अब एग्जाम आने पर उनकी टेंशन बढ़ गई है। भारत में कई जगहों पर स्टूडेंट्स द्वारा नक़ल करने की खबर सामने आती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि विदेशों में बच्चे एग्जाम में चीटिंग नहीं करते। बस उनके नकल करने का तरीका एडवांस होता है। आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हुए विदेशों में चीटिंग के मजेदार तरीके बताने जा रहे हैं। (खबर लोगों को हंसाने के लिए बनाई गई है। हम परीक्षा में चीटिंग का समर्थन नहीं करते)

PREV
110
Board Exam में इस तरह से चीटिंग करते हैं स्टूडेंट, वायरल हो चुके हैं कुछ मजेदार तरीके

इस स्टूडेंट ने एग्जाम में चीटिंग के लिए अपने नेल पेंट का सहारा लिया। देखने पर ये नेल आर्ट लग रहा है लेकिन असल में इसमें मैथ्स के फॉर्मूले लिखे हैं। 
 

210

इस बच्चे ने कैलकुलेटर के अंदर ही मोबाइल घुसा लिया। टीचर ने कैलकुलेटर समझ स्टूडेंट को गैजेट लाने की इजाजत दी। लेकिन बच्चा तो ओवर स्मार्ट निकला। देखिये कैसे टीचर को ही उल्लू बना दिया। 

310

अगर इस बच्चे पर टीचर की नजर पड़े तो पहले वो समझ ही नहीं पाएंगे कि ये चीटिंग कर रहा है। लेकिन अगर गौर से देखें  समझ आएगा कि कितनी चालाकी से यहां नक़ल की जा रही है। 
 

410

चीटिंग का ये है लेटेस्ट तरीका। स्टूडेंट ने इन्विंसिबल इंक से चीटिंग की। जब कागज़ पर ब्लू लाइट डाली गई तब जाकर पता चला कि कागज़ पर फार्मूला लिखे गए हैं। 
 

510

इस स्टूडेंट ने तो क्रिएटिविटी के सारे लेवल क्रॉस कर दिए। इसमें अपने जूतों के नीचे ही सारे फार्मूला लिख डाले। लेकिन जब टीचर ने उसे बार बार जूता खोलते देखा तो उसका राज खुल गया। 

610

इस जीनियस ने पहले पेपर पर सारे जवाब लिखे। इसके बाद उसे प्रिंट करके पानी की बोतल पर ऐसे चिपकाया जिससे ये बोतल का लेबल नजर आने लगा। 

710

इस स्टूडेंट ने तो क्रिएटिविटी के सारे लेवल क्रॉस कर दिए। इसमें अपने जूतों के नीचे ही सारे फार्मूला लिख डाले। लेकिन जब टीचर ने उसे बार बार जूता खोलते देखा तो उसका राज खुल गया। 
 

810

इस स्टूडेंट ने चोट का बहाना कर बॉडी पर बैंडेज चिपकाया। लेकिन असलियत तो कुछ और निकली। नीचे लिखे गए थे आंसर जो एग्जाम में आए थे। 

910

इन दो लड़कियों ने एग्जाम के बाद अपने चीटिंग के नए तरीके को लोगों के साथ शेयर किया। उन्होंने अपने स्कर्ट के नीचे ही चीटिंग पेपर्स चिपका लिए थे। बस स्कर्ट उठाकर आंसर लिखती जा रही थी। 

1010

इस महारथी ने इंक पेन के रिफिल में ही चुटका छिपा रखा था। इनके चीटिंग के तरीके के आगे भारत के स्टूडेंट्स अभी कहां टिक पाते हैं। 

Recommended Stories