हैती के लोग कृषि पर निर्भर हैं। कहने को यहां खनिज सोना, चांदी और तांबे की खदानें हैं, लेकिन खाने के लिए फिर भी लोगों को लाले पड़े रहते हैं। अमेरिका ने यहां पर्यटन उद्योग विकसित किया है, बावजूद यहां प्रति व्यक्ति आय लैटिन अमरीकी देशों की तुलना में कम है।
जनसंख्या-1.11 करोड़(2018)
77% लोग गरीब