भूख लगी तो बच्चे ने ठेले से खरीदा बीफ सैंडविच, आधा खाते ही मुंह में आ गई इंसान की आधी कटी उंगली

हटके डेस्क: जरा सोच कर देखिये, आपको तेज भूख लगी हो। आपने अपने लिए अपनी पसंदीदा चीज ऑर्डर की। आप उसे आराम से एन्जॉय भी करने लगे। लेकिन तभी उसके अंदर से आपको किसी जानवर की नहीं, बल्कि इंसान की अंगुली मिले तो? शायद सोचकर ही आपको उबकाई आ जाए। लेकिन ऐसा किसी फ़िल्मी कहानी में नहीं हुआ। अमेरिका के मिशिगन में रहने वाले एक 14 साल के बच्चे के साथ ये घटना घटी। जब उसने लोकल फूड पॉइंट से अपने लिए बीफ सैंडविच ऑर्डर किया। उसने आधा सैंडविच खा भी लिया था कि अचानक उसे अपने मुंह में प्लास्टिक का टेस्ट आया। जब उसने मीट को उगला तो हैरान ही रह गया... (तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं)

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2020 5:02 AM IST

19
भूख लगी तो बच्चे ने ठेले से खरीदा बीफ सैंडविच, आधा खाते ही मुंह में आ गई इंसान की आधी कटी उंगली

मिशिगन में रहने वाले इस बच्चे की पहचान रयान हार्ट के नाम से हुई। बच्चे को बीफ सैंडविच पसंद था। भारत में प्रतिबंधित ये मांस विदेशों में चाव से खाया जाता है। बच्चे को जब भूख लगी तो उसने लोकल वेंडर से अपने लिए यही सैंडविच ऑर्डर की।

29

रयान ने बताया कि वो अपना जूसी सैंडविच काफी एंजॉय कर रहा था। उसे तेज भूख भी लगी थी इसलिए सैंडविच का टेस्ट उसे और अच्छा लग रहा था। लेकिन अचानक ही उसे ऐसा लगा जैसे बीफ का स्वाद रबर में बदल गया।
 

39

उसने तुरंत मुंह से उस बाइट को उगल दिया। उसे समझ ही नहीं आया कि अचानक उसके जूसी सैंडविच के टेस्ट को क्या हो गया? उसने जब उगले हुए पीस को देखा तो हैरान रह गया।
 

49

दरअसल, उस बाइट में रयान को एक आधी कटी अंगुली नजर आई। जी हां, उस टुकड़े में इंसान की अंगुली थी। उसे देखने के बाद रयान ने पूरा सैंडविच ही फेंक दिया। उसे तेज उबकाई आ गई।

59

उसने तुरंत वेंडर को इस मामले की जानकारी दी। साथ ही उसे दिखाया कि उसके सैंडविच में क्या स्टफ किया गया है। सैंडविच में अंगुली देख दूकानदार ने बच्चे से माफ़ी मांगी और उसे दूसरा सैंडविच भी ऑफर किया।

69

जब इस पुरे मामले की जांच की गई तो पता चला कि सैंडविच बनाने के दौरान तैयार किया था, उसकी अंगुली तेज धार चाक़ू से कट गई थी। उसने आसपास अंगुली को ढूंढा लेकिन उसे वो नहीं मिली।

79

शेफ ने सैंडविच के अंदर चेक ही नहीं किया था। आधी कटी अंगुली बीफ की टिक्की के नीचे दब गई, जिसे शेफ ने सॉस और अन्य सब्जियों से प्रेस कर बच्चे को सर्व कर दी। इस मामले ने लोगों को भी हैरान कर दिया।

89

हालांकि, ये पहला मामला नहीं था जब खाने-पीने की चीजों से ऐसी अजीबोगरीब चीजें मिली हो। हाल ही में दिल्ली के सीपी में एक डोसे से एक शख्स को मरी हुई छिपकली मिली थी, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था।
 

99

इतना ही नहीं, कई बार विदेशों में पैक्ड फ़ूड से भी ऐसी अजीबोगरीब चीजें मिलती रहती है। ऐसे में बाहर खाने में सावधानी सबसे ज्यादा बरतने की जरुरत है। वो भी खासकर कोरोना के दौर में।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos