आधी रात किचन में आलू के चिप्स तलने गई भूखी बच्ची, सुबह तक घर छोड़कर भाग गया पूरा परिवार

हटके डेस्क: जबसे लॉकडाउन लगा है तबसे लोगों लोगों की लाइफ काफी बदल गई है। संडे के अलावा अब सारे ही दिन छुट्टियों जैसे है। बात अगर स्टूडेंट्स की करें तो उनका उठने से लेकर सोने तक का रूटीन बिगड़ गया है। दिनभर वो सोते हैं और रातभर जागते हैं। ऐसे में लगती है आधी रात को भूख। सिडनी में रहने वाले एक परिवार को अपनी बेटी के आधी रात में भूख लगने के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा। बच्ची को रात में भूख लगी तो उसने खुद से ही चिप्स तलने का फैसला किया। लेकिन इसका खामियाजा पूरे घर को उठाना पड़ा। 15 साल की बच्ची ने चिप्स तलने के चक्कर में पूरा घर ही जला दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2020 9:49 AM IST

18
आधी रात किचन में आलू के चिप्स तलने गई भूखी बच्ची, सुबह तक घर छोड़कर भाग गया पूरा परिवार

मामला 29 सितंबर का है जब सिडनी में एक घर में आग लग गई। 55 साल की लिंडा बर्रेट नाम की एक महिला को अपनी तीन बेटियों को कुत्तों के साथ घर छोड़कर जाना पड़ा। 

28

आधी रात महिला के घर में आग लग गई। वजह बनी उसकी 15 साल की पोती। लॉकडाउन में घर पर रहते हुए उसे आधी रात को भूख लग गई थी। 

38

15 साल की बच्ची ने आधी रात में चिप्स तलने के चक्कर में पूरा घर ही जला दिया। रात को बच्ची को भूख लगी लेकिन उसने किसी को उठाने की जगह खुद ही अपने लिए कुछ बनाने का फैसला किया। 

48

बच्ची ने कड़ाही में तेल गर्म किया लेकिन चिप्स डालते ही ज्यादा गर्म होने की वजह से उसमें आग लग गई। इसके बाद आग किचन से बढ़कर डाइनिंग रूम, लॉउन्ज और सीढ़ियों तक फ़ैल गई। 

58

घर के बाकी हिस्से धुंए और कालिख से भर गए थे। इस आग को बुझाने के लिए 15 दमकलकर्मी लगे लेकिन आग बुझाने में उन्हें तीन घंटे लग गए। 

68

महिला को आधी रात उसकी 13, 15 और 18 साल की बेटी के साथ बाहर निकाल लिया गया। मां ने इस हादसे को लेकर अपनी बेटी को माफ़ कर दिया है। 

78

महिला ने डेली टेलीग्राफ को बताया कि इस हादसे के बाद उसकी बेटी काफी परेशान है। आग की वजह से महिला को 2 करोड़ 56 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। 

88

आलू के चिप्स की वजह से ऐसे नुकसान के बाद लोगों में इसकी चर्चा हो रही है। महिला ने बताया कि एक बार जला हुआ घर रिपेयर हो जाएगा तब वो पूरे परिवार के साथ वहां शिफ्ट हो जाएगी। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos