हटके डेस्क: 2020 में ना सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में ही कोरोना महामारी का ऐसा प्रकोप छाया कि सभी की जिंदगी प्रभावित हो गई। इस साल महामारी ने लाखों लोगों की जिंदगी निगल ली तो करोड़ों को अपनी चपेट में लेकर बीमार कर दिया। साल खत्म होने को है लेकिन इस बीच यूके में कोरोना वायरस का एक नया और अधिक खतरनाक रूप सामने आया है। ये रूप पहले से भी ज्यादा संक्रमण फ़ैलाने वाला है। ऐसे में भारत ने यूके से आने वाली फ्लाइट्स को लेकर कई अहम नियम बना दिए हैं ताकि ये वायरस भारत में ना फैले। इसमें फ्लाइट्स कैंसिल करने से लेकर क्वारेंटाइन के नए नियम भी शामिल है। हालांकि, भारत के एक्सपर्ट्स ने अब एक नया दावा किया है। इस दावे में कहा गया है कि भारत में खतरनाक कोरोना वायरस मार्च से मई में अपने आप ही खत्म हो चुका है। अब जो वायरस फ़ैल रहा है वो कमजोर है और लोगों की बॉडी में इसके खिलाफ एंटीबॉडी बनता जा रहा है। ये खबर भारत के लिए अगले साल के लिए राहत ला सकता है।