डब्ल्यूटीवीएफ टीवी के मुताबिक, अमेरिका (US) के नैशविले शहर में मार्था बर्टन जो पालतू कुत्ते लुलू की देखरेख करती हैं, ने बताया कि मालिक ने अपने कुत्ते के लिए 50 लाख डॉलर प्रॉपर्टी छोड़ दी है। लुलू के मालिक बिल डोरिस एक कामयाब बिजनेसमैन थे पिछले साल 2020 में उनकी मौत हो गई थी। पर अपने प्यारे पपी के नाम वो करोड़ों छोड़ गए ताकि उसे कोई समस्या न हो। (Demo Pic)