मालिक ने पालतू कुत्ते के नाम छोड़ी 36 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी, जानिए कहां की है ये अनोखी घटना

हटके डेस्क. दोस्तों, आपने बहुत से पेट लवर्स को देखा होगा जो अपने पालतू जानवरों के लिए काफी खर्चा करते हैं। चाहे डॉग्स, कैट्स के बर्थडे मनाने की बात हो या उनके लिए महंगे तोहफे लाने हमने सैक़ड़ों उदाहरण देखे हैं। लेकिन एक ऐसा भी मामला ससामने आया है जिसमें एक मालिक अपने कुत्ते के नाम 36 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी कर दी। मालिक अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उसका पालतू कुत्ता करोंड़ों की संपत्ति का मालिक है जो उसकी देखरेख में काम आएगी। आइए जानते हैं कि ऐसी खतरनाक घटना आखिर कहां की है? 

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2021 1:39 PM
16
मालिक ने पालतू कुत्ते के नाम छोड़ी 36 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी,  जानिए कहां की है ये अनोखी घटना

दोस्तों,  कुत्ते सबसे वफादार जानवर माने जाते हैं। इसलिए कुछ लोग अपने पालतू कुत्ते (Pet Dog) को परिवार के सदस्य की तरह रखते हैं। इसी तरह अमेरिका के नैशविले शहर में एक महिला अपने पालतू डॉग को बहुत प्यार करती थी। करोड़पति महिला ने अपनी करोड़ों की संपत्ति पालतू कुत्ते के नाम करके दुनिया को चौंका दिया। 

26

डब्ल्यूटीवीएफ टीवी के मुताबिक, अमेरिका (US) के नैशविले शहर में मार्था बर्टन जो पालतू कुत्ते लुलू की देखरेख करती हैं, ने बताया कि मालिक ने अपने कुत्ते के लिए 50 लाख डॉलर प्रॉपर्टी छोड़ दी है। लुलू के मालिक बिल डोरिस एक कामयाब बिजनेसमैन थे  पिछले साल 2020 में उनकी मौत हो गई थी। पर अपने प्यारे पपी के नाम वो करोड़ों छोड़ गए ताकि उसे कोई समस्या न हो।  (Demo Pic) 

36

आपको जानकारी हैरानी होगी  50 लाख डॉलर का मतलब भारतीय रुपये में लगभग 36 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। इस पालतू कुत्ते का नाम 'लुलू' है। यह कुत्ता बॉर्डर कोली नस्ल का है।  (Demo Pic)

46

लुलू के मालिक उसे बहुत ज्यादा प्यार करते थे। अपने पालतू कुत्ते की देखरेख के लिए उन्होंने ऐसा किया। कुत्ते की देखभाल करने के लिए एक महिला को हर महीने रकम दी जाती है। (Demo Pic) 
 

56

मार्था बर्टन ने आगे कहा कि बिल डोरिस ने अपनी वसीयत में अपने पालतू कुत्ते लुलू की देखरेख के लिए रकम जमा करने और उसमें से हर महीने राशि देने की इच्छा जताई थी। (Demo Pic)

66

बर्टन ने कहा कि बिल डोरिस अपने पालतू कुत्ते लुलू को बहुत ज्यादा प्यार करते थे। इसलिए उसकी देखभाल करने के लिए इतनी रकम छोड़ी, हालांकि उन्हें अंदाजा नहीं था कि ये पूरी रकम खर्च भी हो सकेगी या नहीं। (Demo Pic) 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos