लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प के बाद बॉर्डर पर सड़कें बिछाने का काम जारी है। वहीं, श्रीनगर और लद्दाख को जोड़ने वाले दुनिया के खतरनाक रास्ते में से एक जोजिला दर्रा पर एशिया की सबसे लंबी टनल तैयार हो रही है। उम्मीद है कि टनल का एक हिस्सा इसी साल तक खोल दिया जाएगा। बता दें कि अभी लद्दाख तक पहुंचना आसान नहीं होता। कश्मीर की द्रास घाटी और लद्दाख को जोड़ने वाला 108 किमी जोजिल दर्रा बेहद खतरनाक है। कुछ जगहों पर तो यह मौत के किसी सरकस से कम नहीं है। यह 443 किमी लंबे श्रीनगर-लेह राजमार्ग का हिस्सा है। यह मार्ग आधे साल बंद रहता है। एक तरफ ऊंची-ऊंची पहाड़ियां, तो दूसरी ओर गहरी खाइयां..इस मार्ग का हिस्सा हैं। यहां चलने वालीं बर्फीली हवाएं अच्छे-खासों का जोश ठंडा कर देती हैं। फिर भी देखिए कि भारतीय सेना जोखिम उठाकर सरहद की सुरक्षा करने वहां पहुंचती है। चीन की हरकतों को देखते हुए टनल के निर्माण को जल्द पूरा करने की योजना है। इस टनल के निर्माण पर करीब 6000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हो रहे हैं। करीब 14.150 किमी लंबी इस टनल के निर्माण के बाद भारी बर्फबारी के बावजूद लद्दाख पहुंचना आसान होगा। जिस मार्ग को पार करने में अभी 3.30 मिनट लगते हैं, उसे सिर्फ 15 मिनट में पार किया जा सकेगा। आइए जानते हैं जोजिला टनल के बारे में....