सांगली, महाराष्ट्र. भेड़ों में एक नस्ल होती है मेडगयाल...क्या आपको पता है कि इनकी कीमत क्या होती है? यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि इस इन भेड़ों की कीमत लाखों में होती है। हाल में महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक किसान की भेड़ की कीमत 70 लाख रुपए लगी। लेकिन उसने मना कर दिया। क्योंकि वो 1.50 करोड़ रुपए चाहता था। बता दें कि यह नस्ल सांगली के जाट तहसील में मिलती है। इस नस्ल की भेड़ें बाकियों से बड़ी होती हैं। इनकी मांग भेड़ प्रजनको (ब्रीडर) में ज्यादा है। पशु विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इस नस्ल का नाम मेडगयाल गांव के नाम पर रखा गया है। इस भेड़ को लोग प्यार से 'मोदी' भी कहते हैं। वजह, गांववालों का मानना है कि जिस तरह मोदी ने हर क्षेत्र में अपना परिचम फहराया, वैसे ही इस नस्ल की भेड़ें हर हाट-बाजार में लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं।