हटके डेस्क : वैसे तो चाय हमारे देश में अंग्रेजों की दी हुई निशानी है, लेकिन भारत में चाय के दीवाने इस कदर है कि हर गली-नुक्कड़ पर आपको चाय के ठेले पर 5-10 लोगों की भीड़ दिख ही जाएगी। 15 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) मनाया जाता है। यह दिन चाय और चाय प्रेमियों को समर्पित होता है। हालांकि इस दिन को सेलिब्रेट करने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में चाय के व्यापार पर और चाय बागानों में श्रमिकों और उत्पादकों पर दुनिया का ध्यान आकर्षित कराना है। भारत में भी कई तरह की चाय पत्तियां मिलती है, लेकिन इस चाय के बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे। ये कई ऐसी-वैसी चाय नहीं बल्कि असम की ऐसी चाय पत्ती है जिसकी कीमत डेढ़ तोला सोने से भी ज्यादा है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस स्पेशल चाय के बारे में..