महाराणा प्रताप और टीवी/सिनेमा
महाराणा प्रताप और अकबर के प्रसंग से जुड़े कई टीवी और फिल्म शो बने।
2008: आशुतोष गोवारीकर ने जोधा अकबर नाम से फिल्म बनाई थी, इसमें भी महाराणा प्रताप का जिक्र था
2012-2015: जीटीवी का शो जोधा अकबर
2013-2015: सोनी पर भरत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप
2016: एबीपी न्यूज़ ने भारतवर्ष प्रस्तुत किया, इसमें 8 एपिसोड में महाराणा प्रताप की कहानी दिखाई गई थी
(ये सभी तस्वीरें अलग-अलग कलाकारों ने बनाई हैं, जिन्हें सोशल साइट्स से लिया गया है)