राजस्थान के मेवाड़ स्थित कुंभलगढ़ दुर्ग महाराणा प्रताप की बहादुरी के लिए हमेशा जाना जाएगा। इसी दुर्ग में 9 मई, 1540 में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था। वर्तमान में कुंभलगढ़ राजसमंद जिले का हिस्सा है। महाराणा प्रताप के 17 बेटे थे। महाराणा प्रताप को मुगल सम्राट अकबर के साथ लड़े गए हल्दीघाटी युद्ध के कारण जाना जाता है। वैसे तो हल्दी घाटी का युद्ध सिर्फ एक दिन हुआ था, लेकिन इसमें 17000 सैनिक मारे गए थे। महाराणा प्रताप का निधन 19 जनवरी, 1940 को हुआ था। पढ़िए एक बहादुर की कहानी...