60 साल पहले ऐसा दिखता था अमेरिका, फोटोग्राफर ने दिखाई सड़कों पर लोगों की LIFE

हटके डेस्क: अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर ये देश काफी चर्चा में है। हो भी क्यों ना, आखिर इसके राष्ट्रपति के चुनाव से आगे इस देश का बाकि के देशों के साथ संबंध पर भी असर पड़ेगा। जहां डोनाल्ड ट्रंप जी जान से अपनी साख बचाने की कोशिश में जुटे हैं, वहीँ प्रतिद्वंदी भी कम नहीं है। इस बीच अमेरिका के मशहूर फोटोग्राफर ने आज से 50 साल पहले अमेरिका के रंग-रूप की तस्वीर जारी की है। उन्होंने फोटोज के जरिये दिखाया कि आज से 50 साल पहले अमेरिका के लोग किस तरह रहते थे? वो भी कलरफुल फ्रेम में। जोएल मेएरोविट्ज़ नाम का ये फोटोग्राफर ब्रोंक्स में पला-बढ़ा और फोटोग्राफर बनने से पहले सेल्समैन से लेकर बॉक्सर तक रह चुका है।  जोएल ने न्यूयॉर्क से लेकर अमेरिका के हर इम्पोर्टेन्ट शहर की तस्वीर लोगों के साथ शेयर की। देखिये आज से 50 साल पहले कैसी दिखती थी अमेरिका की सड़कें और वहां के लोगों की लाइफ... 

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2020 6:54 AM IST

113
60 साल पहले ऐसा दिखता था अमेरिका, फोटोग्राफर ने दिखाई सड़कों पर लोगों की LIFE

1962 में जोएल मेएरोविट्ज़ 24 साल के थे। इस न्यूयॉर्कर ने प्रसिद्ध फ़ोटोग्राफ़र रॉबर्ट फ्रैंक के काम को देखते हुए एक विज्ञापन एजेंसी में नौकरी छोड़ दी। अपने पूर्व बॉस से कैमरा उधार लिया और मैनहट्टन की सड़कों पर तस्वीरें खींचने उतर गया। उन्होंने डेलीमेल डॉट कॉम को बताया कि वह अक्सर परेड के लिए जाते थे, जहां से उन्होंने पहली बार एक स्ट्रीट फोटोग्राफर के रूप में अपनी चमक बनानी शुरू की। ये तस्वीर न्यूयॉर्क सिटी में 1963 में खींची गई थी। 

213

न्यूयॉर्क शहर की तस्वीरें लेने के वर्षों के बाद, जोएल मेएरोविट्ज़ ने देश के अन्य हिस्सों, जैसे केप कॉड को कैमरे में कैद किया। इस फोटो के लिए वो बताते हैं कि इसे वेलफेट, मैसाचुसेट्स में 1977 में क्लिक किया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें कॉकटेल पार्टी में आमंत्रित किया गया था, जबकि उनका परिवार केप कॉड में रह रहा था। तब तक, उन्होंने 35 मिमी के कैमरे पर स्विच कर लिया था, जिसे वो अपने साथ ले गए थे। वहां जाने के बाद उनकी नजर इस खूबसूरत युवती पर पड़ी। उन्होंने इजाजत ली और इसकी तस्वीर खींच ली। 

313

जोएल मेएरोविट्ज़ जो 1938 में पैदा हुए थे, ब्रोंक्स में एक श्रमिक वर्ग के पड़ोस में बड़े हुए थे। वह अक्सर अपने पिता के साथ समय बिताते थे। उनके पिता एक सेल्समैन थे जो ड्राई क्लीनर और अपने ब्लॉक के अनौपचारिक मेयर को सप्लाई करते थे। उन्होंने लिखा: 'मेरे पिता ने मुझे मेरे सामने घटित जीवन को देखना भी सिखाया। वह अक्सर कानाफूसी करते थे, "जोएल, वह देखो," या "यह देखो।" और वो जहाँ भी इशारा करते वहां कुछ ना कुछ होता। कोई व्यक्ति केले के छिलके पर फिसल जाता, या कोई खंभे में टकरा जाता ये तस्वीर न्यूयॉर्क शहर में 1963 में खींची गई थी। 

413

जब जोएल मेएरोविट्ज़ ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में चिकित्सा चित्रण, कला इतिहास और पेंटिंग का अध्ययन करने के लिए आए तो उन्होंने गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कैट्सकिल्स में एक वेटर के रूप में काम किया। 1959 में स्नातक होने के बाद, वह फ्लोरिडा चले गए और एक होटल में नौकरी की। 'मेरे पास मेरे युवा जीवन का समय था,' उन्होंने कहा। ये तस्वीर फ्लोरिडा में 1967 में खींची गई थी। उन्होंने बताया कि वह मरीना में एक व्यावसायिक शूट लोकेशन की तलाश में थे, जब उन्होंने दो महिलाओं, कंकड़ वॉकवे और आउटस्ट्रेच्ड आर्म को देखा, जिसकी फोटो लेने का फैसला किया गया। 

513

जोएल मेएरोविट्ज़ ने कहा कि उनकी नयी किताब मास्टर्स ऑफ़ फ़ोटोग्राफ़ी के ऑनलाइन क्लास में लोगों की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने डेलीमेल डॉट कॉम को बताया कि ये तस्वीर  प्रोविंसटाउन, 134 मैसाचुसेट्स, 1977 में खींची गई उनकी पसंदीदा है। इसे गर्मियों की शाम को  लगभग 8 बजे लिया गया था। 

613

1978 में, जोएल मेएरोविट्ज़ को सेंट लुइस, मिसौरी की तस्वीर लगाने के लिए कमीशन किया गया था। उन्होंने कहा, 'इमारतों को तोड़ा जा रहा था, पार्किंग स्थल ऊपर जा रहे थे।' 'शहर को बेदखल किया जा रहा था। तब उन्होंने शहर के प्रतिष्ठित गेटवे आर्क को माउंट माउंट फ़ूजी के रूप में उपयोग करने का फैसला किया। ये तस्वीर सेंट लुइस, मिसौरी, 1978 में आर्क के साथ-साथ एक सिन्ड्रब्लॉक संरचना और उसके पास पार्किंग में दो खड़ी कारों की है। 

713

फोटोग्राफर ने अमेरिका के लोगों की हर एक्टिविटी को काफी गहराई से देखा और फिर उसे कैमरे में उतारा। इस तस्वीर के बारे में जोएल मेएरोविट्ज़ ने बताया कि इसे 1967 में खींचा गया था। ये महिला अपने पति को पोज दे रही थी लेकिन उस चक्कर में वो फंस गई।  

813

इसे न्यूयॉर्क में 1976 में खींचा गया था। साथ ही फोटोग्राफर ने खुलाआ किया कि वो कभी फोटोग्राफर नहीं बनना चाहते थे। लेकिन स्ट्रीट्स पर लोगों को देखते हुए, उनकी एक्टिविटी को गौर करते हुए कब उनके मन में इसकी चाहत आ गई, उन्हें भी समझ नहीं आया। अगली चीज उन्हें याद है तो ये कि उन्होंने नौकरी छोड़ी और कैमरा थाम लिया।  

913

ये फोटोग्राफर द्वारा जारी की गई किताब का कवर। जोएल बीते 60 साल से अमेरिका की गलियों में कैमरा लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए आपको हर इंसान की कहानी को देखकर समझने की कोशिश करनी चाहिए। तभी बोलती तस्वीरें कैद की जाती हैं।  
 

1013

भीड़भाड़ के बीच कभी अमेरिका में ऐसी थी लोगों की लाइफ। सबकुछ बेहद आराम से बिना किसी हड़बड़ी के होता था।  

1113

सड़कों पर कुछ ऐसी फैशन की झलक दिखती थी। भीड़ कम थी और लोगों की लाइफ में ज्यादा सुकून था।  
 

1213

1960 में न्यूयॉर्क की एक तस्वीर। हर शख्स अपने काम में व्यस्त और दिन के समय में बिजी नजर आता। 

1313

लड़कियों को अपनी तस्वीर के लिए पोज करवाते फोटोग्राफर। इन कलरफुल तस्वीरों से लोगों को उस समय के अमेरिका को समझने में मदद मिल रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos