हटके डेस्क: अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर ये देश काफी चर्चा में है। हो भी क्यों ना, आखिर इसके राष्ट्रपति के चुनाव से आगे इस देश का बाकि के देशों के साथ संबंध पर भी असर पड़ेगा। जहां डोनाल्ड ट्रंप जी जान से अपनी साख बचाने की कोशिश में जुटे हैं, वहीँ प्रतिद्वंदी भी कम नहीं है। इस बीच अमेरिका के मशहूर फोटोग्राफर ने आज से 50 साल पहले अमेरिका के रंग-रूप की तस्वीर जारी की है। उन्होंने फोटोज के जरिये दिखाया कि आज से 50 साल पहले अमेरिका के लोग किस तरह रहते थे? वो भी कलरफुल फ्रेम में। जोएल मेएरोविट्ज़ नाम का ये फोटोग्राफर ब्रोंक्स में पला-बढ़ा और फोटोग्राफर बनने से पहले सेल्समैन से लेकर बॉक्सर तक रह चुका है। जोएल ने न्यूयॉर्क से लेकर अमेरिका के हर इम्पोर्टेन्ट शहर की तस्वीर लोगों के साथ शेयर की। देखिये आज से 50 साल पहले कैसी दिखती थी अमेरिका की सड़कें और वहां के लोगों की लाइफ...