इंटरनेट पर वायरल हुआ कालू बेवफा चाय वाला, पत्नी से सताए पतियों को फ्री में पिलाता है चाय

Published : Dec 20, 2020, 10:28 AM IST

हटके डेस्क: साल 2020 खत्म होने वाला है।  इस साल कोरोना के कारण लोगों की जिंदगी काफी प्रभावित हुई।  कई लोगों की अच्छी खासी नौकरी चली गई। कई लोग बेरोजगार हो गए। हालांकि, ऐसे भी कई लोग सामने आए, जो लॉकडाउन में मशहूर हो गए। चाहे वो बाबा का ढाबा वाले बाबा हों या इंजीनयर चाय वाला। इस साल कई लोग अपने अनोखे टैलेंट के कारण चर्चा में आए। साल के आखिरी में अब सोशल मीडिया पर छाया है कालू बेवफा चाय वाला। इसके मेन्यू की लिस्ट इसे मशहूर कर रही है। इसके चाय के मेन्यू में कई तरह की चाय है। इसमें प्यार में डूबे आशिकों से लेकर बेवफा प्रेमियों तक के लिए चाय मौजूद है। सबकी कीमत भी अलग-अलग है। कालू बेवफा चाय वाले का मेन्यू इसे बेहद ख़ास बना रहा है। आइये आपको दिखाते हैं कौन-कौन सी चाय मिलती है कालू बेवफा चाय वाले के मेन्यू कार्ड में... 

PREV
17
इंटरनेट पर वायरल हुआ कालू बेवफा चाय वाला, पत्नी से सताए पतियों को फ्री में पिलाता है चाय

सोशल मीडिया पर कालू चाय वाला काफी वायरल हो रहा है। इसका मेन्यू कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें कई तरह के लोगों की प्रजाति के लिए अलग-अलग तरह की चाय है। लेकिन इन सभी लोगों में एक चीज कॉमन है, वो है प्यार। 

27

जी हां, कालू बेवफा चाय वाले के यहां हर मूड की चाय मिलती है। यहां प्यार में धोखा खाए प्रेमियों के लिए भी चाय है। साथ ही नए प्रेमी जोड़ों को यहां आने पर ख़ास चाय दी जाती है। 

37

इतना ही नहीं, यहाँ की चाय टोना-टोटका भी करती है शायद। तभी तो यहां मन चाहा प्यार पाने के लिए भी चाय है। तो जिसका दिल टूट चूका है, उसे भी यहां अकेलापन चाय सर्व किया जाता है। 
 

47

सबसे ख़ास बात ये है कि यहां मिलने वाली हर केटेगरी की चाय के लिए आपको अलग-अलग अमाउंट पे करना होगा। यहां सबसे सस्ती मिलती है प्यार में धोखा खाए लोगों को दी जाने वाली चाय। इसकी कीमत है मात्र पांच रूपये। 

57

सबसे महंगी चाय है यहां मनचाहा प्यार पाने वाले चाय। इस चाय की कीमत है 49 रूपये। इस चाय के बारे में कालू चाय वाले का कहना है कि जिसे आप इम्प्रेस करना चाहते हैं, उसे इस चाय को पिलाएं। वो आपका हो जाएगा। 

67

इस टी स्टाल में एक और सबसे ख़ास चीज जो इसे मशहूर कर रही है। यहां पत्नी द्वारा सताए पतियों को मुफ्त में चाय पिलाई जाती है। इसके लिए आपको अपनी बीवी के साथ यहां आकर चाय पीते हुए डेमो दिखाना है कि आप सताए हुए हैं। फिर आपसे पैसे नहीं लिए जाएंगे। 

77

बता दें कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एंटी वायरस टिफ़िन सेंटर की तस्वीर काफी वायरल हुई थी। ये सेंटर बरहमपुर के गांधीनगर मेन रोड पर था। यहां लोग नाश्ते का लुत्फ़ उठाने आते हैं। 

Recommended Stories