बेटे की शादी के कार्ड के साथ पिता ने सबको भिजवाई 1 बोतल शराब, साथ में हल्दीराम का भुजिया और मिनरल वाटर FREE

हटके डेस्क: भारत में शादी का सीजन अभी होल्ड पर है। जब तक खरमास चल रहा है, तब तक कोई शुभ कार्य नहीं होगा। लेकिन कुछ दिनों पहले तक आपको हर तरफ शहनाइयां गूंजती सुनाई दे रही होंगी। भारत में शादी-ब्याह के मौकों पर लोग वो हर काम करते हैं, जिससे लोग लंबे समय तक उनका फंक्शन याद रखें। इसी सोच के साथ महाराष्ट्र में रहने वाले एक पिता ने अपने बेटे की शादी के कार्ड के साथ मेहमानों को शराब, चखना और मिनरल वाटर की बोतल भिजवाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शादी की कार्ड के साथ आजतक मेहमानों को मिठाई के डिब्बे या ड्राई फ्रूट्स देते सबने सुना है, लेकिन शराब और चखने के साथ कार्ड भेजने के इस मामले ने लोगों का ध्यान खींचा। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 4:14 AM IST

18
बेटे की शादी के कार्ड के साथ पिता ने सबको भिजवाई 1 बोतल शराब, साथ में हल्दीराम का भुजिया और मिनरल वाटर FREE

शादी के इस अनोखे कार्ड का मामला सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रहा है। ये कार्ड महाराष्ट्र में रहने वाले एक शख्स के बेटे की शादी का है। शादी की कार्ड के साथ इन्होने मेहमानों के लिए ख़ास जुगाड़ किया।  
 

28

इस शादी के कार्ड में आगे गणेश जी की तस्वीर बनी है। रोली और अक्षत एक साथ भेजे गए इस कार्ड के अंदर के पन्नों में शादी के सारे रस्मों के दिन और समय की जानकारी लिखी गई है। यहां तक तो ये आम शादी का कार्ड ही लग रहा है।  

38

लेकिन इस कार्ड के पन्नों के नीचे से निकले गिफ्ट्स ने इस कार्ड को वायरल कर दिया। कार्ड के साथ लोगों को एक-एक शराब की बोतल भी भेजी गई है। जी हां, शादी का न्योता शराब की बोतल के साथ भेजा गया है।  

48

कार्ड में शराब की बोतल के अलावा चखने का भी इंतजाम है। इसमें हल्दीराम का आलू भुजिया भी दिया गया है। अगर आपको शराब को नीट पीने की जगह पानी में मिलाकर पीने की आदत है, तो इसका भी इंतजाम है। 

58

शराब और चखने के साथ कार्ड में पानी की एक बोतल भी डाली गई है। जिसे शराब में पानी मिला कर पीने की आदत है, वो आराम से अपना पेग तैयार कर सकते हैं। इस कार्ड की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।  

68

ये कार्ड महाराष्ट्र के चंद्रपुर से सामने आया है। सबसे हैरत की बात तो ये है कि चंद्रपुर में शराब बंदी है। वहां शराब खरीद नहीं सकते, ऐसे में कार्ड के साथ शराब की बोतल भेजा जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। 

78

अब पुलिस कार्ड को छपवाने वाले पिता तक पहुँच चुकी है। इस मामले पर पिता ने कहा कि कार्ड उनके ही बेटे की शादी का है। लेकिन शराबबंदी के कारण चंद्रपुर  में कार्ड नहीं बांटा गया था। ये बाहर के मेहमानों के लिए था।  

88

चंद्रपुर में रहने वाले मेहमानों को शादी की कार्ड के साथ ड्राईफ्रूट भेजे गए हैं। इसका एक सैंपल भी शख्स ने पुलिस को दिखाया। फिलहाल ये मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोगों ने इस आइडिया को मजेदार कहा तो कुछ इसे लेकर गुस्से में हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos