Published : Dec 19, 2020, 01:18 PM ISTUpdated : Dec 19, 2020, 02:46 PM IST
हटके डेस्क। दुनिया में लोगों के अलग-अलग तरह के शौक होते हैं। किसी को घूमना पसंद होता है तो किसी को खाना। वहीं, कई लोगों को अलग-अलग चीजों को इकठ्ठा करने का भी शौक होता है। कोई डाक टिकटें कलेक्ट करता है, तो कोई प्राचीन मूर्तियां, शिल्पकारी या पेन्टिंग्स। वहीं, ओडिशा के भुवनेश्वर में रहने वाली क्लास 3 की स्टूडेंट अपने एक खास शौक के लिए चर्चा में आ गई है। कक्षा-3 में पढ़ने वाली दिब्यांशी को तरह-तरह की मासिच बॉक्स कलेक्ट करने का शौक है। दिब्यांशी ने अब तक 5,000 से भी ज्यादा माचिस बॉक्स कलेक्ट कर लिया है। ये माचिस बॉक्स अलग-अलग देशों के हैं। दिब्यांशी पढ़ने-लिखने में भी काफी होशियार है। देखें, दिब्यांशी ने कहां-कहां की माचिस बॉक्स को कलेक्ट कर उनका संग्रह तैयार किया है।
दिब्यांशी अभी बहुत छोटी है। वह अभी तक विदेश नहीं गई है, लेकिन उसके पास नेपाल, पोलैंड, भूटान, जापान, बांग्लादेश सहित दुनिया के कई देशों की माचिस बॉक्स हैं।
25
दिब्यांशी ने बताया कि वह जब भी कभी वह घर में सुनती कि उनका कोई रिश्तेदार विदेश से आ रहा है, तो वह उनसे माचिस लाने के लिए कहती। इसी तरह से इस लड़की ने यह नायाब कलेक्शन तैयार कर लिया।
35
दिब्यांशी ने 5,000 से ज्यादा मैचबॉक्स के कलेक्शन को एक एल्बम में सुरक्षित रखा है। उसने कहा कि उसके पापा वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं। वे हमेशा एक जगह से दूसरी जगहों पर जाते रहते हैं। दिब्यांशी ने कहा कि उसके पापा उसके लिए कई तरह की माचिस के बॉक्स लाते हैं।
45
दिब्यांशी ने माचिस की ये डिब्बियां अपने जानने वालों और रिश्तेदारों से कह कर मंगवाती रही हैं। अब उसका कलेक्शन काफी चर्चित हो रहा है।
55
दिब्यांशी के घर वाले बताते हैं कि उसे बचपन से ही माचिस की डिब्बी इकट्ठा करने का शौक है। धीरे-धीरे उसका यह शौक बढ़ता गया और उसने माचिस की डिब्बियों का अच्छा-खासा कलेक्शन तैयार कर लिया। अब इसकी काफी चर्चा हो रही है। दिब्यांशी को अब देश-विदेश के मीडिया में कवरेज मिल रहा है।