Published : May 01, 2020, 10:56 AM ISTUpdated : May 01, 2020, 01:05 PM IST
हटके डेस्क: चीन के वुहान से निकले कोरोना ने आज 32 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया है। मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वायरस ने शक्तिशाली अमेरिका को भी घुटनों पर ला दिया है। यूके से लेकर ब्राज़ील तक में वायरस तांडव मचाए है। इस बीच चीन से बिल्कुल सटे विएतनाम ने इस वायरस को पटखनी दे दी। 23 जनवरी से लॉकडाउन किये गए इस देश में अब जनजीवन सामान्य हो चुका है। बार-कैफे खुल गए हैं। इस देश ने वो एक गलती नहीं की, जिसे बाकी देशों ने किया। भारत सहित बाकी देशों को भी इस देश से कई बातें सीखनी होगी, तब ही कोरोना पर लगाम लगाया जा सकता है...
दुनिया के सबसे ताकतवर देश में शुमार होने वाले अमेरिका ने कोरोना के सामने घुटने टेक दिए हैं। इस वायरस ने यहां काफी तबाही मचाई।
210
अमेरिका ने कभी अपनी शक्ति से विएतनाम जैसे छोटे से देश को 20 साल तक तबाही का मंजर दिखाया था। इस देश पर बारूद गिराए गए थे।
310
लेकिन 10 करोड़ से भी कम जनसँख्या वाले इस देश ने आज कोरोना को अमेरिका या खुद चीन से भी अधिक बेहरतरीन तरीके से हरा दिया है।
410
मुद्दे की बात ये है कि आखिर इस देश ने 4 महीने में कोरोना को कैसे हराया? दरअसल, यहां जनवरी में ही कोरोना के दो केसेस सामने आए थे। इसके बाद इस देश ने तुरंत दवा कंपनियों से बात की और टेस्ट किट बनाया।
510
दिन रात फैक्ट्रियों में कोरोना टेस्ट किट का उत्पादन किया गया। जिसके बाद लोगों के टेस्ट किये गए। साथ ही सारी फैक्ट्रीज बंद कर दी गई, लेकिन कपड़ा फैक्ट्रीज को खोलकर उनसे मास्क बनवाए गए।
610
देश में 23 मार्च से सख्त लॉकडाउन कर दिया गया। अभी तक यहां से मात्र 270 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। साथ ही किसी की भी मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है।
710
इस देश को टोटल लॉकडाउन कर दिया गया। जो भी संक्रमित निकला उसे क्वारेंटाइन कर दिया गया। देश में 23 मार्च से सारे फ्लाइट्स कैंसिल हो गए।
810
सबसे बड़ी चीज, जिसकी वजह से देश ने कोरोना को मात दी, वो है टेस्ट करना। जनवरी में यहां हर दिन 100 कोरोना टेस्ट हो रहे थे जो अप्रैल तक एक हजार हो गया। टेस्ट के जरिए कोरोना पॉजिटिव केस जल्दी सामने आए और उनका इलाज किया जा सका।
910
WHO ने भी इस देश को अब कोरोना मुक्त कर दिया साथ ही उनके फैसलों की सराहना की। इस देश ने कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं की और उसी का नतीजा है कि चीन से सटे होने के बाद भी देश ने कोरोना को मात दी।
1010
अमेरिका सहित बाकि के देशों ने कोरोना को लेकर शुरुआत में लापरवाही की। जिस कारण आज इन देशों में हालात काफी खराब हो गए हैं।वियतनाम ने अब लॉकडाउन हटा दिया है और वहां जन-जीवन सामान्य हो चुका है। दुनिया के बाकी देशों को इस छोटे से देश से सीख लेकर कोरोना को हारने की कोशिश करनी चाहिए।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News