हटके डेस्क: 26 जनवरी को भारत के लोग गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाने में व्यस्त थे। लेकिन अचानक ही दो महीने से चल रहा किसान आंदोलन हिंसक हो उठा और हर तरफ कोहराम मच गया। किसी ने सोचा भी नहीं था कि 2021 के गणतंत्र दिवस को इस तरह से याद किया जाएगा। अन्नदाता किसान हिंसक हो पड़ेंगे और लाठियों से लेकर आंसू गैस छोड़ने की नौबत आ जाएगी। लाल किले पर 26 जनवरी को जो हुआ वो वाकई देश के लिए शर्म की बात है। देश की मीडिया इसे अपने अजेंडे के अनुसार दिखा रही है। हालांकि, इसपर बहस जारी है कि हिंसा में गलती किसकी है। हम किसी का पक्ष नहीं ले रहे लेकिन सिर्फ आपको तस्वीरों के जरिये दिखा रहे हैं कि असल में इस दौरान हुआ क्या? तस्वीरें खुद ब खुद आपको असलियत बता देगी...