होटल से मिली लेस्बियन कपल की खून से सनी लाश, दोपहर तक पूल में कर रही थी रोमांस, फिर...

Published : Jun 24, 2020, 03:26 PM IST

हटके डेस्क: प्यार ना उम्र देखता है ना जेंडर। दुनिया में अब कई देशों में सेम जेंडर को कपल के तौर पर सहमति मिल चुकी है। कुछ देशों में सेम जेंडर कपल को सजा भी दी जाती है। पकड़े जाने पर इन्हें मौत के घाट भी उतार दिया जाता है। हाल ही में थाईलैंड के एक होटल से एक लेस्बियन कपल की डेड बॉडी मिली। होटल में कपल की लाश खून से सनी मिली। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि क्या इनकी हत्या की गई है या  फिर आपस में लड़कर दोनों ने एक-दूसरे को मार दिया? पुलिस इसकी जांच कर रही है। खौफनाक क्राइम की ये खबर लोगों को हैरान कर रही है। 

PREV
17
होटल से मिली लेस्बियन कपल की खून से सनी लाश, दोपहर तक पूल में कर रही थी रोमांस, फिर...

थाईलैंड के एक टूरिस्ट स्पॉट से पुलिस को एक होटल से लेस्बियन कपल की बॉडी मिली। होटल के कमरे में दोनों की खून से सनी लाश मिली। 

27

मिली बॉडी की पहचान 24 साल के रात्री श्रीवीबूं और 29 साल की पटसनं चंपरापत के रूप में हुई। दोनों वीकेंड्स में बैंकॉक से 100 किलोमीटर दूर पटाया के एक बीच रिसॉर्ट में गए थे। 

37

पटसनं  के पेट और गले में चाक़ू घोंपा गया था जबकि रात्री ने खुद से अपने गले में चाकू घोंप लिया। 

47

दोनों ने मरने से कुछ घंटे पहले ही ऑनलाइन एक फोटो पोस्ट की। इसमें रात्री हरे रंग की बिकिनी में नजर आ रही थी। साथ ही वो खाफी खुश भी थी। 

57

इसी होटल में दोनों का परिवार भी ठहरा हुआ था। रात की पार्टी में दोनों काफी खुश नजर आ रही थी। 
 

67

पुलिस को शक है कि कमरे में शायद किसी बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया होगा, जिसके बाद एक ने दूसरे को मार दिया। इसके बाद अपनी भी जान दे दी। 

77

हालांकि, पुलिस परिवार वालों को भी शक के घेरे में रखे हुए है। पुलिस को शक है कि  इसके पीछे घरवालों का भी हाथ हो सकता है। ऐसे में मामले की गंभीरता से जांच हो रही है। 
 

Recommended Stories