Published : Apr 12, 2020, 04:05 PM ISTUpdated : Apr 13, 2020, 11:12 AM IST
एक तरफ जहां दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी से लोग तबाह हैं, वहीं खास बात यह है कि उनमे सेंस ऑफ ह्यूमर की कमी नहीं हुई है। दुनिया भर में दुनिया में 17 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी एक लाख को पार कर गया है। ज्यादातर देशों में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। ऐसे भी लोग सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे हैं। लेकिन मुसीबत की इस घड़ी में भी उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी है। वे कचरा भी फेंकने निकल रहे हैं तो एक खास अंदाज में। लगता है कि वे किसी फैशन शो में हिस्सा लेने निकले हैं। लोगों को पता है कि अगर वे रोनी सूरत बना कर बैठे रहेंगे तो इससे उन्हें इस मुसीबत से निकलने में कोई मदद नहीं मिलेगी। इन तस्वीरों को देख कर एक बार आप भी मुस्कुरा देंगे।
ऑस्ट्रेलिया के न्यू कैसल में इस शख्स ने रोबोट जैसा कॉस्ट्यूम पहन कर डस्टबिन के पास खड़ा है। इस तस्वीर को देक कर किसी की भी टेंशन दूर हो जाएगी।
27
इस शख्स ने गार्बेज फेंकने के लिए एक मूवी के आइकॉनिक कैरेक्टर एड एस्नर का कॉस्ट्यूम पहन रखा है। लोगों को हंसाने के लिए इसने ऐसा किया है।
37
कनाडा के मैनिटोबा प्रोविन्स में रहने वाले सियान लीलैंड नाम के इस शख्स ने गार्बेज फेंकने के लिए इस तरह का रूप बना लिया है और डस्टबिन के पास खड़ा अपनी वाइफ का इंतजार कर रहा है।
47
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में विक्टोरिया एंथनी ने गार्बेज फेंकने के लिए इतनी ग्लैमरस ड्रेस पहन रखी है और डस्टबिन के पास खड़ी अपनी एक फ्रेंड का इंतजार कर रही है।
57
ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने गार्बेज फेंकने के लिए इस तरह का रूप बनाना शुरू कर दिया है, ताकि कोरोनावायरस महामारी की टेंशन कुछ कम हो सके।
67
एक बच्चे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का रूप बना लिया है और डस्टबिन के ऊपर स्टैचू ऑफ लिबर्टी की आकृति बना दी है।
77
ग्लासगो में स्टुअर्ट कनिंघम इस तरह से दो डस्टबिन में गार्बेज लेकर निकले हैं। यह तस्वीर उनकी वाइफ ने ली है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News