हटके डेस्क: कोरोना माहमारी की भयावहता से सारी दुनिया त्रस्त है। लाखों लोगों को मौत देने के बाद अब इसके वैक्सीन ने दुनिया नई उम्मीद दी है। हर तरफ मौत का कोहराम मचाने वाले इस वायरस का असली चेहरा अस्पतालों के उन डॉक्टर्स ने देखा, जो मरीजों का इलाज कर रहे थे। इस बीच अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रहने वाले एक डॉक्टर ने अपने साथियों को कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए कैमरे में कैद किया। ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज की सीरीज में लॉस एंजिलिस के USC Medical Center’s Department of Emergency Medicine में काम करने वाले डॉ स्कॉट कोबनर (Dr Scott Kobner) ने कोरोना के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स की फोटोज खींची। डॉ स्कॉट ने अपनी Leica M6 and M10 कैमरा की मदद से वार्ड के अंदर फोटोज कैद की। डॉ स्कॉट ने ये तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की। अभी तक लॉस एंजिलिस में कोरोना से 19 हजार 880 लोगों की मौत हुई है। डॉक्टरों की तकलीफ दिखाती तस्वीरें हैं भावनात्मक...