लाल- लाल चटनी से भी तीखीं है ये Ice Cream, खाते ही पीना पडेगा बॉटल भर पानी

हटके डेस्क : चाइना (China) के लोग अपने अजीब खाने और टेस्ट के लिए काफी फेमस हैं। चमगादड़ का सूप पीने से लेकर खाने में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करने तक उनका स्वाद काफी वीयर्ड होता है। हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड़ चेन McDonald's ने चाइना में स्पाइसी चिली ऑइल आइसक्रीम (Spicy Chilli Oil Ice Cream) लॉन्च की है। जिसे खाना तो दूर देखकर भी पसीने छूट रहे हैं। ठंडी-ठंडी मीठी आइसक्रीम के ऊपर तीखीं लाल चटनी का छोंका लगाकर अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन बनाया है। आइए आपको भी बताते है इस खास आईसक्रीम की विशेषता और इसे खाने के बाद लोगों का क्या रिएक्शन हैं...

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2021 3:51 AM IST

17
लाल- लाल चटनी से भी तीखीं है ये Ice Cream, खाते ही पीना पडेगा बॉटल भर पानी

दुनिया में ऐसे कई लोग है जिन्हें तीखा खाना पसंद होता है, वहीं, कई लोग मीठे के दीवाने होते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि स्पासी और स्वीट को एक साथ मिलाकर खा लीजिए, तो आप सोचेंगे की इतना वीयर्ड फूड कॉम्बिनेशन कौन खाएगा।

27

हालांकि चाइना के लोग इस एक्सपेरिमेंट को काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल, मैकडॉनल्ड्स ने हाल ही में Spicy Chilli Oil Ice Cream Sundae लॉन्च की है। जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है कि इसमें आइसक्रीम के साथ मिर्च और तेल भी शामिल हैं। 

37

सोशल मीडिया पर भी इस एक्सपेरिमेंटल फूड की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। स्पाइसी चिली ऑइल आइसक्रीम को जहां कुछ लोग पसंद कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने इसे आइसक्रीम के नाम पर मजाक बता रहे है।

47

इस आईसक्रीम को ट्राय करने के बाद यूजर्स ने भी इसे लेकर अपना एक्सपीरिंयस शेयर किया किसी ने लिखा कि' ना उगली जाए ना निगली जाए।' वहीं किसी ने लिखा कि 'मुझे चिली ऑयल बहुत पसंद है और मुझे आइसक्रीम भी बहुत पसंद है, लेकिन दोनों का कॉम्बिनेशन वाहियात है।'

57

बता दें कि यह आईसक्रीम नॉर्मल वनीला फ्लेवर की आईसक्रीम है, जो मिल्क, क्रीम और वनीला एसेंस से बनी है। इसको ट्विट देने के लिए इसमें चिली ऑयल का तड़का लगाया गया है।

67

ये कोई पहली बार नहीं है जब McDonald's कोई अजीब खाना यहां पेश किया हो, इससे पहले दिसंबर 2020 में भी व्हाइट सॉस के साथ ओरियो स्पैम बर्गर बनाया था।
 

77

वहीं, चिली आईसक्रीम का कॉन्सेप्ट भी नया नहीं है इससे पहले भी हमने मैंगो चिली आईसक्रीम के बारे में सुना होगा, लेकिन उसमें बहुत कम मात्रा में मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि इस आईसक्रीम में चिली और ऑयल भरपूर मात्रा में है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos