हटके डेस्क: साल 2020 में अंतरिक्ष में काफी ज्यादा हलचल देखने को मिली। कई बार आसमान से उल्कापिंड गिरे जो धरती को छूकर गुजर गए। अब साल के आखिरी में भी लोगों को ऐसा नजारा देखने को मिलेगा जो शायद आगे कई सालों बाद ही देखना नसीब हो। 14 दिसंबर की रात आसमान में उल्कापिंडों की बारिश होगी। इस दौरान एक के बाद एक चमकीले पत्थर आपको आसमान से गिरते नजर आएंगे। एस्ट्रोनॉमर्स ने इसे जेमिनिड नाम दिया है। हालांकि, ये बारिश अपने चरम पर 13 दिसंबर यानी रविवार रात ही थी, लेकिन वैज्ञानिकों ने सोमवार की रात भी ऐसे ही नज़ारे के देखे जाने का अंदेशा जताया है।