वायरस से बचाव के लिए बेशर्म नेता का विवादित बयान, 29 हजार मौत के बाद बोला- सेक्स करे लोग, नहीं होगा कोरोना

हटके डेस्क: कोरोना वायरस की भयवहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस वायरस के कारण अभी तक दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा पांच लाख पार कर चुका है। साथ ही संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ के पार रिकॉर्ड किया जा चुका है। इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई देशों को लॉकडाउन किया गया था। कई देश बीते कई महीनों से लॉकडाउन हैं लेकिन अब धीरे-धीरे सब खुलने लगा है। ऐसे में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर देश की सरकार अपने नागरिकों से इससे बचाव के लिए सतर्क रहने की गुजारिश कर रही है। इस बीच मेक्सिको के मेयर का एक बयान विवाद में आ गया है। इस मेयर ने इंटरव्यू में अपने देश के नागरिकों को कोरोना से बचने के लिए सेक्स करने की सलाह दी है। जी हां, ये सलाह उन्होंने तब दी है जब देश में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 28 हजार 5 सौ के पार है।  
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2020 7:25 AM IST

19
वायरस से बचाव के लिए बेशर्म नेता का विवादित बयान, 29 हजार मौत के बाद बोला- सेक्स करे लोग, नहीं होगा कोरोना


मेक्सिको में अभी तक कोरोना के कारण 28 हजार 5 सौ से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस आंकड़े के साथ मेक्सिको ने स्पेन को छठे स्थान से सातवे में भेज दिया है। 

29

इस बीच मेक्सिको के मेयर का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में मेयर कोरोना को लेकर हंसी-ठिठोली करते नजर आए। मेयर ने लोगों को हंसकर कोरोना से बचाव के सुझाव दिए। 
 

39

मेयर की पहचान जुआन कार्लोस मेज़हुआ कम्पोस के रूप में हुई। मेयर ने 21 जून को अपने एरिया जोंगोलिका वेराक्रूज में लोगों के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया था। 

49

इस वीडियो मैसेज को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इसी वीडियो में मेयर का एक बयान सामने आया, जिसकी काफी आलोचना हुई। हालांकि, इस वीडियो में ही उन्होंने अपने बयान को मजाक बता दिया था। 

59

वीडियो में मेयर को कहते सुना गया - यह बहुत महत्वपूर्ण है कि इन दिनों हमें स्वस्थ भोजन करना हैं, खेल खेलना हैं, प्यार करना एक अच्छा खेल है। 'तो हर किसी को दिन में कम से कम एक बार जरूर प्यार करना चाहिए। इसे कहने के तुरंत बाद मेयर ने माफ़ी मांगते हुए कहा-  क्षमा करें, मैं एक मजाक बनाने की कोशिश कर रहा था लेकिन यह अच्छी तरह से सामने नहीं आया। '

69

लेकिन मेयर का ये मजाक लोगों को पसंद नहीं आया। 27 हजार आबादी वाले मेयर के एरिया से इस वीडियो को तुरंत हटा लिया गया। 

79


साथ ही लोगों ने इस भद्दे कमेंट और एडवाइज के लिए मेयर को काफी कुछ सुनाया। लोगों का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मेयर को मजाक सूझ रहा है। 

89

बता दें कि मेक्सिको में अभी संक्रमण के कुल मामले 2 लाख 32 हजार के करीब है। इसमें से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

99

इस वक्त मेक्सिको दुनिया में मौत के मामले में छठे नंबर पर है। इस गंभीर हालत में मेयर का ऐसा बयान लोगों में आक्रोश बढ़ा रहा है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos