गरीब कपल ने कोरोना में शुरू किया 1 बिजनेस, मात्र 3 महीने में कमा लिए 2 अरब 80 करोड़ रुपए

Published : Jul 05, 2020, 12:08 PM IST

हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया के हर शख्स को प्रभावित किया है। इस वायरस की वजह से कोई अपनों को खो रहा है तो किसी परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि लोगों के पास खाने-पीने की समस्या पैदा हो गई है। इस महामारी ने कई देशों की आर्थिक स्थिति खराब कर दी है। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे लकी लोग हैं, जिनकी किस्मत इस लॉकडाउन में ऐसी चमकी कि  कोरोना उनके सफलता का आधार बन गया। इन दिनों यूके में रहने वाले इस कपल की काफी चर्चा हो रही है। 48 साल की रेचल मोंटेग और उसके पति 47 साल के एंड्रू ने कोरोना महामारी की शुरुआत में यानी मार्च महीने में एक बिजनेस स्टार्ट किया। मात्र तीन महीने में इस बिजनेस ने सफलता के ऐसे झंडे गाड़े कि जून के आखिरी में ये कपल अब अरबपति बन गया है। इस कपल की काफी चर्चा हो रही है। आइये आपको बताते हैं कि आखिर इस कपल ने कैसे लॉकडाउन में अरबपति बनने का कारनामा कर दिखाया... 

PREV
19
गरीब कपल ने कोरोना में शुरू किया 1 बिजनेस, मात्र 3 महीने में कमा लिए 2 अरब 80 करोड़ रुपए

यूके में कोरोना की धमक मार्च के महीने में हुई थी। एंड्रू और उसकी वाइफ रेचल ने हैंड सैनेटाइजर का बिजनेस स्टार्ट किया था। इस ब्रिटिश कपल को क्या पता था कि इस बिजनेस  से अब उनकी जिंदगी ही बदल जाएगी। 
 

29

लॉकडाउन में उन्होंने हैंड सैनिटाइजर का बिजनेस शुरू किया। मार्च में ही उन्होंने अपना बिजनेस स्विच किया था। बीते 15 साल से दोनों किसी और बिजनेस में स्ट्रगल कर रहे थे। 

39

कपल 15 साल से प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट में काम कर रहा था। लेकिन उन्हें स्ट्रगल करना पड़ रहा था। जब मार्च में कोरोना ने यूके में दस्तक दी, तब उन्होंने बिजनेस बदलने का फैसला किया। 

49

चार  बच्चों के पेरेंट्स इस कपल ने  अपने एक दोस्त के डीसीडे डिस्टिलरी नाम के फर्म पर काम शुरू किया। दोनों ने मार्च से हैंड सैनिटाइजर के बिजनेस पर  फोकस किया। उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स और पब्लिक के लिए क्लियर वाटर हाइजीन नाम से सैनेटाइजर बनाया। 

59

ये प्रोडक्ट काफी मशहूर हुआ। इसकी आधे लीटर की बोतल का प्राइस 27 सौ रूपये पड़ता है। जिस कम्पनी के तहत ये सैनेटाइजर बन रहा है, वो फाइनेंशियल कारणों से बंद होने की कगार पर ही था। 

69

लेकिन इस कपल ने वक्त की नजाकत को समझते हुए इसे बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया। इसके बाद जब जून में मंथ क्लोज किया गया, उसमें ये कपल 2 अरब 80 करोड़ का मार्केट फैला चुका था। 

79

अपनी सफलता पर लोगों को बताते हुए कपल ने कहा कि बिजनेस में काफी दिक्क्तें आई। ब्रिटेन प्लास्टिक बॉटल्स के लिए चीन  पर काफी निर्भर था। लेकिन फिर उन्होंने लोकल मार्केट से कांटेक्ट कर रेसाइक्लेबल बॉटल्स बनवाए। 

89

ब्रिटेन में  उनके प्रोडक्ट की काफी डिमांड है। लेकिन अब ये सैनेटाइजर यूके के कई हिस्सों में सप्लाई किया जा रहा है। कपल ने बताया कि हैरानी की बात है कि चीन ने ही ये वायरस फैलाया  
और फिर यही देश लोगों को सैनेटाइजर और पीपीई किट सप्लाई कर रहा। 

99

कपल आने वाले कुछ महीनों में हाइजीन के और प्रोडक्ट्स लांच करेगा। जिसमें स्मार्ट स्टैंड्स शामिल है। ये दुकानों, बार और रेस्त्रां के बाहर लगे होंगे। इसे अगले हफ्ते ही शुरू किया जाएगा। फिलहाल कपल के बिजनेस की सफलता चर्चा में है। लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। 
 

Recommended Stories