सदन में चल रही थी बजट पर चर्चा, मोबाइल पर लड़की की टॉपलेस फोटो देखने में व्यस्त थे विधायक

हटके डेस्क: किसी भी डेमोक्रेटिक देश को चलाने के लिए और वहां के सिस्टम को चेक में रखने के लिए लोग अपने प्रतिनिधि चुनते हैं। ये नेता ही देश के लिए नियम और सिस्टम को चलने की गाइडलाइन बनाते हैं। सदन एक ऐसी जगह होती है, जहाँ देश के जनप्रतिनिधि आपस में डिस्कस कर देश के हित के लिए फैसले लेते हैं। लेकिन अगर ये जनप्रतिनिधि वहां अय्याशी करने में जुट जाए, तो देश का बंटाधार तय हो जाता है। हाल ही में थाईलैंड के एक नेताजी को सदन में मोबाइल पर एक टॉपलेस लड़की की तस्वीर निहारते स्पॉट किया गया। सदन में देश के बजट को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन विधायक जी की नजरें मोबाइल में गड़ी थी। जब वहां बैठे एक रिपोर्टर ने उनकी तस्वीर  खींच कर उसे ज़ूम किया, तो नेताजी के काले कारनामे सामने आ गए। इस घटना की तस्वीर वायरल हो गई जिसके बाद नेताजी अभी सबसे नजरें छिपाते नजर आ रहे हैं... 

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 6:58 AM IST / Updated: Sep 18 2020, 05:39 PM IST

18
सदन में चल रही थी बजट पर चर्चा, मोबाइल पर लड़की की टॉपलेस फोटो देखने में व्यस्त थे विधायक

मामला 17 सितंबर को थाईलैंड के बैंकॉक सदन से सामने आया। यहां के एमपी रोननाथप अनुवत को सदन में पोर्न देखते पकड़ा गया।  

28

17 सितंबर को सदन में देश के बजट पर चर्चा चल रही थी। सब इस डिस्कशन में ध्यान दे रहे थे लेकिन रोननाथप को उनके मोबाइल में बिजी पाया गया। 
 

38

इस दौरान गैलरी में बैठे एक रिपोर्टर की नजर विधायक पर पड़ गई। उसने रोननाथप की फोटो क्लिक कर ली। जब उसने फोटो ज़ूम की, तो हैरान रह गया। 
 

48

दरअसल, विधायक जी अपने मोबाइल में एक लड़की की टॉपलेस तस्वीर निहार रहे थे। रिपोर्टर ने देखा कि विधायक फोटो को ज़ूम करके एन्जॉय कर रहे थे। 

58

जब ये तस्वीर रिपोर्टर ने सबके सामने पेश कर दी, तो विधायक ने सफाई भी बेबाकी से दिया।  रोननाथप ने कहा कि महिला को मदद चाहिए थी। इसलिए वो तस्वीर देख रहे थे।

68

विधायक ने मीडिया को बताया कि जब उसे फोटो मिली तो उसे लगा कि कहीं लड़की किसी मुसीबत में तो नहीं। इसलिए वो फोटो का बैकग्राउंड ज़ूम कर देख रहे थे। 

78

लेकिन फिर उन्हें अहसास हुआ कि ये लड़की फोटो के बदले पैसे मांग रही है, तब उन्होंने तस्वीर डिलीट कर दी। हालांकि इस मामले ने तूल पकड़ा लेकिन एमपी को सजा नहीं मिली। 

88

सदन के स्पीकर ने इसे पर्सनल मैटर बताया। उन्होंने कहा कि सदन में फोन चेक करने पर कोई रोक नहीं है। साथ ही ये गाइडलाइन भी नहीं है कि लोग क्या देख सकते हैं क्या नहीं। इसलिए रोननाथप को सजा नहीं दी जा सकती है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos