हटके डेस्क: साल 2020 में एक के बाद एक कई मुसीबतें बस दुनिया पर टूटती जा रही है। कई लोग अब इस साल से त्रस्त होकर इसके जल्द खत्म होने की राह देख रहे हैं। भारत भी इस साल की मनहूसियत से बच नहीं पाया है। कोरोना ने जहां देश में तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिया है वहीं पहले अम्फान और अब मुंबई में निसर्ग तूफान तबाही मचाने वाला है। मुंबई में आया ये तूफ़ान हैरान करने वाला इसलिए भी है कि रिकार्ड्स के मुताबिक, आजतक कभी भी इस शहर ने तूफान नहीं झेला है। ऐसे में अचानक 2020 में आ रही ये तबाही दुनिया को खत्म करने की तरफ ही एक इशारा समझा जा रहा है। हालांकि, मुंबई में रहने वाले लोगों के बीच आज से 138 साल पहले आए एक तूफान की कहानी काफी मशहूर है। लोगों का कहना है कि इस तूफान में एक लाख लोगों की जान गई थी। लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि इस तूफ़ान का कोई सबूत किसी भी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है। आइये आपको बताते हैं आज 138 साल पहले आए इस रहस्यमय तूफ़ान के बारे में...