हटके डेस्क: लंबे समय से दुनिया के वैज्ञानिक ऐसे ग्रह की तलाश में है, जहां जिंदगी पॉसिबल हो। अभी तक मौजूद ग्रहों में ही वैज्ञानिक इसकी जांच कर रहे थे। कभी चाँद पर तो कभी मंगल पर जिंदगी की तलाश की जा रही थी। लेकिन अब कोरोना काल में साइंटिस्ट्स ने एक नए ग्रह को खोजने का दावा किया है, जिसपर जिंदगी हो सकती है। नासा ने एक नए डाटा के जरिये खुलासा किया है कि उन्हें एक ऐसा ग्रह मिला है, जिसपर जिंदगी पक्की है। ये ग्रह मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच है और इसपर एक झील भी है। साइंटिस्ट्स का दावा है कि झील का जो तापमान है, उसमें पक्का जिंदगी है। ऐसे में अब वैज्ञानिक जोर-शोर से इसे कन्फर्म करने में लग गए हैं।