पृथ्वी पर आपने तूफान आते तो देखा होगा। जिस एरिया में तूफ़ान आता है, वहां तबाही मच जाती है। कुछ तूफ़ान छोटे हैं, जो थोड़ी देर में गुजर जाते हैं, वहीं कुछ तूफ़ान काफी विनाशकारी होते हैं। इस समय अंतरिक्ष में पृथ्वी के अलावा एक दूसरे ग्रह पर ऐसा ही तूफ़ान आया हुआ है।