हटके डेस्क: मंगल ग्रह को लाल ग्रह कहा जाता है। इस ग्रह में दुनियाभर के वैज्ञानिकों की काफी दिलचस्पी है। पिछले हफ्ते ही NASA का यान रोवर मंगल ग्रह पर लैंड कर चुका है। एक हफ्ते में ही यान ने 23 हजार तस्वीरें खींचकर पृथ्वी पर भेजी है। इन तस्वीरों में मंगल ग्रह की जमीन मैरून नजर आ रही है। इसकी खूबसूरत तस्वीरों को देख दुनियाभर के वैज्ञानिक हैरान हैं। नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेट्री के अल चेन का कहना है कि मंगल ग्रह की ये तस्वीरें किसी सपने की तरह हैं।