जिस फैक्ट्री में ये बैक्टेरिया फैला, वहां ब्रूसेला की वैक्सीन बनती है। इसे बनाने के लिए वहां एक्सपायर्ड डिसइंफेक्टेंट रखे थे। इस वैक्सीन का इस्तेमाल जानवरों खासकर भेड़-बकरियों पर किया जाता है। यही एक्सपायर्ड डिसइंफेक्टेंट एक टैंक में रखा था, जहां इसमें से रिसाव हो रहा था।