हटके डेस्क: साल 2020 में दुनिया को चैन और सुकून मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे। कभी आग, कभी कोरोना, कभी अंतरिक्ष से आई कोई आपदा। इस साल लोगों को चैन से बैठने का मौका ही नहीं मिल पा रहा। दुनिया में कोरोना फैलाने के कारण वैसे ही चीन की काफी बदनामी हुई। अब सितंबर महीने में चीन(China) में एक और बीमारी फैलने के हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में एक नया बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial Infection)लोगों में फ़ैल गया है, जिसकी वजह से वहां अभी तक 3 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं। इतना ही नहीं, ये बीमारी हवा से फ़ैल रही है, इस कारण ये और भी ज्यादा घातक साबित हो सकती है। इससे संक्रमित इंसान को बुखार आ जाता है जिसे माल्टा बुखार का नाम दिया गया है। साथ ही इससे मर्दों में नपुंसकता आने का खतरा रहता है। आइये आपको बताते हैं कैसे कोरोना के बीच चीन ने फैला दिया एक और वायरस...