खुलासा: चीन ने ऐसे फैलाया कोरोना

हटके डेस्क: दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। इस जानलेवा वायरस ने दुनिया के लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 41 लाख पार कर चुकी है जबकि मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। इस वायरस की शुरुआत चीन से हुई थी। चीन का कहना है कि ये वायरस वुहान के मीट मार्केट से दिसंबर में फैला था। लेकिन ऐसे कई सबूत सामने आ चुके हैं, जिन्होंने ये साफ़ कर दिया कि चीन ने कोरोना को लेकर दुनिया से काफी झूठ बोला है। कई चीजें छिपाई गई है और अभी भी ऐसे कई राज हैं, जो सिर्फ चीन को ही पता है। अब चीन के एक और झूठ से पर्दा हटाते हुए नई खबर सामने आई है। चीन को कोरोना के बारे में पिछले साल मार्च में ही चेतावनी दी जा चुकी थी। साथ ही इस वायरस का पहला मरीज दिसंबर नहीं, बल्कि सितंबर में ही चीन के वुहान एयरपोर्ट पर मिला था। चीन ने इसी बीच एक टूर्नामनेट का आयोजन किया गया, जिमें दुनिया भर से आए 10 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। ऐसा कहा जा रहा है कि इन खिलाड़ियों को चीन में ही कोरोना हुआ और उन्होंने वापस अपने देश जाकर इस वायरस को फैलाया। ऐसे में अब सवाल उठता है कि चीन ने दुनिया से आखिर झूठ क्यों बोला?
 

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 8:37 AM IST / Updated: May 11 2020, 09:22 AM IST
110
खुलासा: चीन ने ऐसे फैलाया कोरोना

चीन ने कोरोना को लेकर दुनिया को अभी भी काफी अंधेरे में रखा है। चीन ने दुनिया को इस वायरस की जानकारी पहले नहीं दी। नतीजा हुआ कि लोग इस वायरस से संक्रमित होकर दुनिया के कई हिस्सों में गए और वहां इस संक्रमण को फैला दिया।  

210

लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, चीन में कोरोना का पहला मरीज 18 सितंबर को ही मिल गया था। वुहान के तिन्हे एयरपोर्ट पर एक यात्री को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जब स्टाफ उसके  इलाज के लिए पहुंचे तो उन्होंने प्रोटेक्टिव मास्क पहना था। इसका मतलब है कि वो जानते थे कि ये कोरोना है। और इससे बचाव के लिए मास्क पहनना जरुरी है। 

310

स्टेट मीडिया एजेंसी के एक जर्नलिस्ट ने खुलासा किया कि उस समय मेडिकल स्टाफ ने वुहान फर्स्ट ऐड सेंटर को रिपोर्ट किया था कि ये मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित है। 
 

410

एजेंसी ने अपने खुलासे में बताया कि ये टेस्ट एक ड्रिल था, जो इसके अगले महीने होने वाले वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स को लेकर था। यानी चीन ने इस गेम में हिस्सा लेने आने वाले खिलाड़ियों के जरिये कोरोना फैलाने की साजिश रची थी। 
 

510

वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स में हिस्सा लेने के  लिए दुनिया से 10 हजार खिलाडी चीन पहुंचे थे।  हाल ही में ये खुलासा भी हुआ कि फ्रेंच खिलाड़ियों को इस वायरस ने अपनी चपेट में इन गेम्स के दौरान ही ले लिया था। उनमें कोरोना के लक्षण दिखने लगे थे। इसके बाद वो वापस अपने देश लौटे और वहां संक्रमण फैलाया। 

610

इन गेम्स में हिस्सा लेने आए कई देशों के खिलाड़ी टूर्नामनेट के दौरान ही गंभीर रूप से बीमार हो  गए थे। चीन ने तब कोरोना का नाम भी नहीं लिया। ये सारे खिलाड़ी वापस अपने देश गए और संक्रमण इस तरह फेल गया।  

710

11 मिलियन जनसंख्या वाले वुहान से इस इवेंट के बाद 7 हजार 530 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी। इन फ्लाइट्स के जरिये चीन ने दुनिया में तेजी से कोरोना फैला दिया। 

810

20 जनवरी तक चीन ने ये बात नहीं मानी कि ये वायरस इंसान से इंसान में फैलता है। साथ ही बाहर के किसी भी एक्सपर्ट को चीन ने इस वायरस की जाँच नहीं करने दी। 

910

यूके के डेली मेल ने ये भी खुलासा किया कि चीन की बैट वुमन के मशहूर शी ज़हेग्ली ने पिछले साल मार्च में ही एक आर्टिकल लिखा था, जिसमें उन्होंने चमगादड़ खाने पर रोक लगाने की बात कही थी। 
 

1010

इस आर्टिकल में साफ़ लिखा था कि अगर चमगादड़ खाया जाता रहा, तो इंसानों में एक जानलेवा वायरस फैलने की संभावना है। बता दें कि बैट वुमन वही महिला है जिसने ये साबित किया कि कोरोना चमगादड़ का मांस खाने से इंसान में फैला। इसी महिला ने बताया था कि 2002 में फैला सार्स इंसानों में बिल्ली के मांस से फैला था।  
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos