हटके डेस्क: साल 2020 ने लोगों को कोरोना से त्रस्त कर दिया। इस महामारी की वजह से दुनिया में करोड़ों लोग संक्रमित हो गए वहीं लाखों की मौत हो गई। इसके बाद अचानक भारत में बर्ड फ्लू फ़ैल गया। अभी संक्रमण का ये दौर खत्म भी नहीं हुआ था कि अचानक गाय-भैंस के बीच एक अजीबोगरीब बीमारी फैल गई है। इसे लम्पी स्किन डिजीज कहते हैं। इसमें जानवरों की बॉडी पर अजीब तरह के चकते पड़ जाते हैं। साथ ही दुधारू जानवर दूध भी देना कम कर देती है। सबसे बड़ी बात कि इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। आइये बताते हैं कैसे जानवरों को प्रभावित कर रही है ये अजीबोगरीब बीमारी...