रिसर्च में सामने आई नई बात ने उड़ाई एक्सपर्ट्स की नींद, आंखों के जरिए भी शरीर में घुस सकता है कोरोना

Published : May 11, 2020, 10:54 AM ISTUpdated : May 11, 2020, 02:21 PM IST

हटके डेस्क: कोरोना वायरस को लेकर हर दिन कोई नई बात सामने आ रही है। इस वायरस ने अभी तक दुनिया में कुल 41 लाख 80 हजार लोगों को संक्रमित कर दिया है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी 2 लाख 83 हजार हो चुका है। ऐसे में इस वायरस को लेकर कई देशों में रिसर्च जारी है। हर रिसर्च में एक नई बात ही सामने आती है। अब हाल ही में अमेरिका के मैरीलैंड के जोहन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन ने रिसर्च में पाया कि कोरोना आंखों से भी फ़ैल सकता है। इस नए रिसर्च के बाद साइंटिस्ट्स काफी चिंतित हो गए हैं। आइये आपको बताते हैं कैसे आंखों से फैलता है कोरोना... 

PREV
17
रिसर्च में सामने आई नई बात ने उड़ाई एक्सपर्ट्स की नींद, आंखों के जरिए भी शरीर में घुस सकता है कोरोना

जोहन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन की नई रिसर्च के मुताबिक, कोरोनावायरस आंखों से भी बॉडी में प्रवेश कर सकता है। 
 

27

साइंटिस्ट्स ने दावा किया है कि कोरोना वायरस, जिसे SARS-CoV-2 भी कहते हैं, बॉडी के  ACE-2 पर अटैक करता है। 

37

अभी तक  ACE-2  इंसान के रेस्पिरेटरी सिस्टम और लंग्स में पाया गया था, जो कोरोना से ग्रस्त होने के बाद सबसे पहले प्रभावित होते हैं। 

47

लेकिन अब नए रिसर्च में ये पाया गया कि इंसान की आँखों में भी  ACE-2 मौजूद है। इस तरह ये वायरस आंखों के जरिये भी बॉडी में प्रवेश कर सकता है। 

57

इसका मतलब है कि अगर कोरोना से संक्रमित इंसान के छींकने और खांसने पर ड्रॉप्स सामने वाले इंसान की आंखों में जाता है, तो वो भी इन्फेक्टेड हो सकता है। 

67

 इस बात के सामने आने के बाद इस रहस्य से पर्दा उठा कि आखिर क्यों कई मरीज, जिन्होंने मास्क पहन रखा था, उन्हें इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया था। 

77

ऐसे कई मरीज सामने आए थे, जिनकी आंखें लाल हो गई थी और उसमें इन्फेक्शन हो गया था। ऐसे में अब जाकर ये बात कंफर्म हो गई कि कैसे ये वायरस आंखों पर अटैक करता है। 

 

Recommended Stories