कनाडा की मेकमास्टर यूनिवर्सिटी की मेडीसिन विभाग की एसोसिएट कैखरीन क्लैश का कहना है कि इस बात के पूरे सबूत हैं कि किसी भी जगह मास्क पहनने से फायदा मिलता है और संक्रमण का खतरा कम रहता है। उनका कहना है कि कपड़ों से वायरस के पार्टिकल्स को कुछ हद तक रोका जा सकता है। कपड़ा वायरस को खत्म तो नहीं कर सकता लेकिन इसे बात करते, खांसते, छींकते वक्त ट्रांसफर होने से रोकने में मदद कर सकता है।