Published : Nov 13, 2019, 01:18 PM ISTUpdated : Nov 13, 2019, 01:22 PM IST
दुनिया भर में ऐसे एक से बढ़ कर एक प्राचीन मकबरे, महल, चर्च, ब्रिज और गांव हैं, जहां अब कोई नहीं जाता। लेकिन जब इनका निर्माण हुआ था तो यहां काफी चहल-पहल रहती थी। दूर-दूर से पर्यटक इन जगहों को देखने के लिए आते थे। लेकिन अब शायद ही यहां कोई आता है और इन स्थलों की देख-रेख भी नहीं होती है। फिर भी कभी न कभी कोई भूला-भटका पर्यटक इन जगहों पर आ ही जाता है। इन स्थलों की खूबसूरती आज भी बेमिसाल है। देखें ऐसे ही 10 स्थलों की तस्वीरें।