हटके डेस्क। पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस की महामारी से तबाह है। दिन-ब-दिन इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया भर में 29 लाख लोग कोरोना से इन्फेक्टेड हैं, वहीं इससे 2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इंडोनेशिया में भी कोरोना वायरस के 8,607 मामले सामने आए हैं और अब तक इससे 720 लोगों की मौतें हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद इंडोनेशिया में खुलेआम चमगादड़ और दूसरे जानवरों के मांस बेचे जा रहे हैं। भूलना नहीं होगा कि चीन के वुहान शहर में कोरोना की शुरुआत वहां के मीट मार्केट से ही हुई थी। यह कहा गया कि चमगादड़ का सूप पीने और दूसरे समुद्री व जंगली जानवरों के मीट से कोरोना वायरस चीन में फैला। इस सच्चाई को पूरी दुनिया जानती है। दुनिया भर में फैली इस महामारी को देखते हुए यह भी मांग उठी कि मीट खाने पर रोक लगा दिया जाना चाहिए। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने भी लोगों से मीट से परहेज करने को कहा। लेकिन इसी बीच, इंडोनेशिया के मीट मार्केट की फोटोज आई है, जिसमें लोग खुलेआम चमगादड़, कुत्ते और बंदरों का मांस खरीदते देखे जा रहे हैं। इससे कोरोना महामारी के और भी उग्र रूप लेने का खतरा बढ़ गया है। इसके साथ ही, यह मांग भी उठ रही है कि क्यों नहीं पूरी दुनिया में जानवरों के मांस की बिक्री पर रोक लगा दी जाए। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।