हटके डेस्क: 2020 अभी और क्या- क्या दिखाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। इस साल की शुरुआत ही हादसे के साथ हुई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के जंगल तबाह हो गए। फिर सामने आया कोरोना। अब तो हालत ऐसे हैं कि साल के 6 महीने बीतने के बाद लोग इस साल के खत्म होने का इन्तजार कर रहे हैं। कोरोना की वजह से दुनिया के कई देश लाशों के ढेर में बदल गए हैं। अभी तक इस जानलेवा बीमारी का कोई वैक्सीन नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ऐसा हो जाएगा। लेकिन इस बीच चीन के मंगोलिया से एक और प्लेग की खबर सामने आई। अभी लोग इससे उबर ही रहे थे कि खबर है कि कज़ाकस्तान में न्यूमोनिया जैसी एक बीमारी फ़ैल गई है। चीन का कहना है कि ये बीमारी कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है। चीन के इस खुलासे के बाद दुनिया के लोगों में हड़कंप मच गया है।