जान पर खेल नर्स ने बचाई 3 बच्चों की जान

हटके डेस्क : लेबनान की राजधानी बेरुत में हुए धमाके से पूरी राजधानी सहमी और डरी हुई है, तो वहीं इस हादसे के दौरान कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आई, जो इंसानियत की मिसाल दे रही है। एक तरफ जहां एक नर्स ने अपनी जान की परवाह किए बगैर तीन नवजात बच्चों की जान बचाई, तो वहीं एक युवक ने धमाके से घायल हुए कबूतर को पानी पिलाकर इंसानियत की मिसाल कायम की। इस मुश्किल वक्त में लेबनान एकजुट होकर निपट रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2020 10:47 AM IST / Updated: Aug 08 2020, 07:16 PM IST
14
जान पर खेल नर्स ने बचाई 3 बच्चों की जान

सोशल मीडिया पर विस्फोट के बाद की दर्दनाक तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुए। बेरुत में हुए धमाके के बाद चारों तरफ लाशों का ढ़ेर लगा हुआ था। बेहाल घायल लोग इधर से उधर भटक रहे थे। अस्पतालों में भी विस्फोट होने के कारण कई मरीज जख्मी हुए। उसी दौरान तीन नवजात बच्चों का रोना सुनकर एक नर्स ने अपनी जान पर खेलते हुए उन तीनों मासूमों की जान बचा ली। 

24

फोटो मे दिख रही सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर की ये वहीं नर्स हैं, जिसने अपनी जान की परवाह किए बगैर नवजातों बच्चों की जान बचाई। अपने सीने से लगाए वो तीनों बच्चों को एक मां की तरह प्यार कर रही है। बच्चों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है, तीनें बच्चों की हालात अब ठीक बताई जा रही है।

34

इस हादसे के बाद कई लोग फरिश्ते बनकर सामने आए और सिर्फ इंसानों की ही नहीं बल्कि जानवरों की भी मदद की। अब्देल नाम का यह युवक एक घायल कबूतर को पानी पीला रहा है। दरअसल, कबूतर एक आंख से जख्मी था, जिसे अब्देल बोतल के ढक्कन से पानी पिलाने की कोशिश कर रहे थे।

44

बता दें कि, लेबनान की राजधानी बेरूत में 4 अगस्त को एक बड़ा धमाका हुआ, जिसकी गूंज सैकड़ों किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। ब्लास्ट ने 135 से ज्यादा लोगों की जान ली। जबकि 5000 से अधिक लोग इसमें घायल हुए। सोशल मीडिया पर विस्फोट के बाद की दर्दनाक तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुए, लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई, जिसने इंसानियत का जीता जागता उदाहरण दिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos