हटके डेस्क। दुनिया में लोगों के अलग-अलग तरह के शौक होते हैं। किसी को घूमना पसंद होता है तो किसी को खाना। वहीं, कई लोगों को अलग-अलग चीजों को इकठ्ठा करने का भी शौक होता है। कोई डाक टिकटें कलेक्ट करता है, तो कोई प्राचीन मूर्तियां, शिल्पकारी या पेन्टिंग्स। वहीं, ओडिशा के भुवनेश्वर में रहने वाली क्लास 3 की स्टूडेंट अपने एक खास शौक के लिए चर्चा में आ गई है। कक्षा-3 में पढ़ने वाली दिब्यांशी को तरह-तरह की मासिच बॉक्स कलेक्ट करने का शौक है। दिब्यांशी ने अब तक 5,000 से भी ज्यादा माचिस बॉक्स कलेक्ट कर लिया है। ये माचिस बॉक्स अलग-अलग देशों के हैं। दिब्यांशी पढ़ने-लिखने में भी काफी होशियार है। देखें, दिब्यांशी ने कहां-कहां की माचिस बॉक्स को कलेक्ट कर उनका संग्रह तैयार किया है।