हटके डेस्क: दुनिया तरक्की करती जा रही है। अगर कोरोना ने कहर नहीं मचायाहोता, तो शायद कई नए अविष्कार सामने आए होते। दुनिया कई गुना ज्यादा तरक्की कर चुकी होती। लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस तरक्की पर ब्रेक लग गया। इस बीच इजरायल की एक कंपनी ने घोषणा कि है कि 2028 तक उड़ने वाली कार उबर और ओला में शामिल हो जाएगी। उड़ने वाली ये कारें एसयूवी जितनी बड़ी होंगी। ये आपके घर के बाहर या ऑफिस के आगे आकर आपको पिक करेगा। इस अनोखे इन्वेंशन ने लोगों को काफी एक्साइटेड कर दिया है। कंपनी ने उड़ने वाली इस कार के फीचर्स और डिजाइन को लोगों के सामने रखा है। आइये आपको बताते हैं कैसी है ये भविष्य की उड़ने वाली कार...