2028 में ओला-उबर उतार देंगे उड़ने वाली गाड़ियां, आसमान से लेने पहुंचे ड्राइवर्स को बताना होगा OTP

हटके डेस्क: दुनिया तरक्की करती जा रही है। अगर कोरोना ने कहर नहीं मचायाहोता, तो शायद कई नए अविष्कार सामने आए होते। दुनिया कई गुना ज्यादा तरक्की कर चुकी होती। लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस तरक्की पर ब्रेक लग गया। इस बीच इजरायल की एक कंपनी ने घोषणा कि है कि 2028 तक उड़ने वाली कार उबर और  ओला में शामिल हो जाएगी। उड़ने वाली ये कारें एसयूवी जितनी बड़ी होंगी। ये आपके घर के बाहर या ऑफिस के आगे आकर आपको पिक करेगा। इस अनोखे इन्वेंशन ने लोगों को काफी एक्साइटेड कर दिया है। कंपनी ने उड़ने वाली इस कार के फीचर्स और डिजाइन को लोगों के सामने रखा है। आइये आपको बताते हैं कैसी है ये भविष्य की उड़ने वाली कार... 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2020 4:06 PM
19
2028 में ओला-उबर उतार देंगे उड़ने वाली गाड़ियां, आसमान से लेने पहुंचे ड्राइवर्स को बताना होगा OTP

इस कार का निर्माण इजरायल की अर्बन एरोनॉटिक्स कर रही है। इसे 2028 तक मार्केट में उतारने का प्लान है। 
 

29

उड़ने वाली ये कार उड़ेगी जरूर। लेकिन इसके पंख नहीं होंगे। ये कार आसमान में 125 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ेगी। 

39

कंपनी ने उम्मीद जताई है कि ये कार आसमान का उबर बनेगा। लोग इसकी मदद  दूसरी जगह बेहद आसानी से पहुंच जाएंगे। 

49

इस कार में पंखों की जगह एक फैनक्राफ्ट लगाया हाइगा जिसपर कंपनी 10 साल से काम कर रही है। 

59

इस कार का साइज एसयूवी या ऑडी क्यू 7 जितना होगा। रेंज रोवर स्पोर्ट के डिजाइन में भी इस कार को बनाने की प्लानिंग चल रही है। 

69

ये सिटीहॉक आपके ऑफिस बिल्डिंग या घर की छत पर लैंड करके आपको आपके डेस्टिनेशन तक पहुंचा देगा। 

79

कंपनी के सीईओ रफ़ी योइली ने बताया कि ये आविष्कार अद्भुत होगा। लोग ओला-उबर की तरह इसका फायदा उठा पाएंगे। 

89

साथ ही गंभीर रूप से घायल मरीज को जरुरत के हिसाब से तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। 
 

99

कंपनी के टैक्टिकल रोबॉटिकल आर्म्स ने इसका एक डेमो हेलीकाप्टर बना लिया है। इसे कारमोरेंट नाम दिया गया है। ये 2028 तक मार्केट में आ जाएगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos