हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का कहर तेजी से टूट रहा है। कुछ ही महीनों में चीन से निकला ये वायरस दुनिया के कई देशों में फैल गया। इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 12 लाख 74 हजार पहुंच चुकी है। जबकि मौत का आंकड़ा 70 हजार पहुंचने वाला है। इस वायरस ने भारत में भी तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। भारत में तब्लीगी जमात के लोगों ने वायरस को तेजी से फैलाने में काफी मदद की है। ऐसा ही कुछ हाल पाकिस्तान का भी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिछले महीने इस देश में खुदा की इबादत के लिए तब्लीगी जमात ने जो धार्मिक सम्मलेन करवाया था, उसमें जुटे 1 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। ऐसा इसलिए कि इस समारोह में शामिल 154 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। अब बाकी लोगों की तलाश जारी है।